Jind Rohtak Road Indus College Kinana Near Accident
Jind News : जींद रोहतक रोड़ पर किनाना गांव स्थित इंडस कॉलेज के पास रॉंग साइड आ रही गाड़ी ने स्कूटी में सीधी टक्कर मार दी। जिसके कारण स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया।
जींद पुलिस को दिए ब्यान में झज्जर जिले के गांव बिसान निवासी चेतन ने बताया कि वो नौकरी लगने के लिए कोचिंग ले रहा है और गांव में रहकर खेती बाड़ी करता है। वो और उसका चचेरा भाई जतीन बुधवार को स्कूटी पर सवार होकर जींद अपनी बुआ से मिलने के लिए आए थे। शाम को करीब चार बजे वो वापस अपने गांव के लिए जींद से चले थे।
जब वो जींद रोहतक रोड़ पर इंडस कॉलेज किनाना के पास पहुंचे तो एक रॉंग साइड गाड़ी आई जिसने उनकी स्कूटी में सीधी टक्कर मार कर उनका एक्सीडेंट कर दिया। इस एक्सीडेंट में उन दोनों को काफी चोटें लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ ईक्टठा हो गई और साधन का इंतजाम करके उन्हें उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
चेतन ने पुलिस को बताया कि उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। जब उसने अपने लेवल पर पता किया तो पता चला कि उनकी स्कूटी को टक्कर मारने वाली गाड़ी एचआर 56ए – 0824 चालक करसौला निवासी बिजेन्द्र की लापरवाही से हुआ है। जींद सदर थाना पुलिस ने चेतन की शिकायत पर कारवाई करते हुए करसौला निवासी गाड़ी चालक बिजेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Jind Narwana : जींद नरवाना बाइपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत,
हिसार ट्रांसपोर्ट गोदाम में चोरी, दो लाख रुपए व अन्य सामान चुराकर मौके से फरार चोर,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.