Jind Roadways bus and Scooty Accident : जींद में रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, एक घायल, खरक गांव का रहने वाला था मृतक

Jind Roadways bus and Scooty Accident

WhatsApp%20Image%202025-02-13%20at%208.32.54%20PM Jind Roadways bus and Scooty Accident :  जींद में रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, एक घायल, खरक गांव का रहने वाला था मृतक
Jind Roadways bus and Scooty Accident :  जींद में रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

गुरुवार को जींद में रोडवेज बस की टक्कर लगने से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। दोनों युवक कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस में काम करते थे और किसी निजी कार्य से स्कूटी पर सवार होकर गांव जा रहे थे। पुलिस ने घायल के बयान पर हरियाणा रोडवेज बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

जींद सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले के गांव खरक रामजी निवासी बेदपाल ने बताया कि वह जींद के दिल्ली हॉस्पिटल के पास स्थित कोटक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता है। गुरुवार की दोपहर करीब 1:45 बजे वह अपनी बिजली वाली स्कूटी पर अपने साथी खरक गागर निवासी दीपक पुत्र प्रेम सिंह के साथ सवार होकर अपने गांव खरक रामजी अपने निजी काम से जा रहे थे। जब वह जिन स्थित रिलायंस गैस प्लांट के पास पहुंचे तो उनके पीछे से हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो की बस का चालक अपनी बस को तेज रफ्तार लापरवाही और गफलत से चलता हुआ आया और उसकी स्कूटी के आगे निकल कर एकदम से कट मार दिया। 

बस का अचानक कंडक्टर साइड कट करने की वजह से उनकी स्कूटी से जा टकराई। जिसके कारण वह घिसार करें स्कूटी सहित वह और दीपक नीचे गिर गए। दीपक बस के पिछली साइड टकराकर सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अपने घायल साथी को राजगीरों की मदद से उपचार के लिए जिद के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बेदपाल ने बताया कि यह सड़क हादसा हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो की बस के चालक की लापरवाही और गफलत की वजह से हुआ है जिससे वह घायल हो गया जबकि उसका साथी खारक गागर निवासी दीपक की मौत हो गई। वहीं बस चालक एक्सीडेंट करके नए बस स्टैंड की तरफ बस लेकर भाग गया।  पुलिस ने घायल की शिकायत पर अज्ञात व्यवस्था के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment