Site icon KPS Haryana News

Jind Road accident: जींद में हुए सड़क हादसे में रोहतक जिले की महिला की मौत, पांच घायल

 Jind Road accident : 

जुलाना में अनियंत्रित होकर पलटा आटो एक महिला की मौत, पांच लोग घायल

हरियाणा न्यूज जींद : जींद रोहतक मार्ग पर एनएच 352 बाइपास पर एक आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें आटो सवार एक महिला की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। 

रोहतक खोखरा कोट कालोनी निवासी आटो चालक मेघराज ने बताया कि वह आटो को लेकर जींद के बराह खुर्द गांव में एक सत्रहवीं के कार्यक्रम में गया हुआ था। आटो में सभी रोहतक के खोखरा कोट कालोनी निवासी सवार थे। जब वह वापस रोहतक की ओर जा रहे थे तो जुलाना में बाइपास पर उनकी आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। आटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने रोहतक के खोखरा कोट निवासी 45 वर्षीय बाला को मृत घोषित कर दिया। सात आटो सवार लोगों को भी गंभीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआइ रेफर किया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर गए हैं।

Tags : Haryana News Today   

Haryana Road Accident Today: चार सड़क हादसों में छह लोगों की गई जान 

Sarkari Naukri 2023 DU Recruitment 2023: बिना परीक्षा के 57700 सैलरी की चाहिए नौकरी, तो डीयू में फटाफट करें आवेदन, बंपर पदों पर हो रही है बहाली

Share this content:

Exit mobile version