Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

नारनौंद क्षेत्र के युवक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी, कंपनी में पैसे लगवाने के नाम पर हरियाणा पुलिस के जवान से ठगी

Jind police constable cheated of lakhs of rupees

Haryana News Today : हरियाणा के जींद पुलिस में तैनात नारनौंद क्षेत्र के रहने वाले एक पुलिस कर्मी से महम चौबीसी के गांव फरमाणा के एक युवक ने कंपनी में पैसे लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर रोहतक जिले के गांव फरमाणा कुक के खिलाफ झूठ बोलकर जालसाजी कर रुपए ठगने का मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव थुराना निवासी पंकजजीत ने बताया कि मैं हाल मे हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही नौकरी करता हूं। मेरी हाल की तैनाती पुलिस लाईन जीन्द में है। मैं साल 2016 तक जुलाना जिला जीन्द में दी हिन्दु कॉलेज ऑफ कम्पीटिशन ऐकडमी पर पढाता था उस समय दोषी नरेश कुमार मेरे पास पढ़ता था जिसके कारण मेरी उससे जान पहचान थी। उसके बाद मेरी हरियाणा पुलिस में नौकरी लगने के बाद मैने एकडेमी में पढ़ाना छोड दिया था।

साल 2022 में पुलिस लाईन जीन्द में तैनात था जो इसी दौरान दोषी ने पुरानी जान पहचान का फायदा उठाकर सम्पर्क किया और मेरे पास बार बार फोन किये और मेरे रूपये हड़पने के लिए अपनी सोची समझी चाल अनुसार मुझे कम्पनी में रूपये लगाने के लिए प्रेरित किया। मैने नरेश को कहा कि मुझे इन कंपनियों के बारे मे ज्यादा पता नहीं है मैं तो तुझे पैसे दे रहा हु तुम मेरे पैसे वापिस कर देना। उसके बाद मैने नरेश को अलग-2 समय में गुगल पेय के माध्यम से कुल 1 लाख 20 हजार रुपये दे दिये। फिर मुझे बाद मे पता चला कि दोषी ने मेरे पत्नी के नाम से Qnet DN65758555(IndiaVihaan) कम्पनी में आई.डी. लगा दी है।

यह है कि मैंने नरेश को ये सारे पैसे गुगल पेय के माध्यम से भेजे गये पैसो की ट्रांजैक्शन की छाया प्रति में आपको पेश कर दूंगा। जब मैने नरेश से मेरे से लिए गये रूपयों की वापसी के बारे में मैंने उसको कहा तो वह मुझे आगे से आगे समय देता रहा। नरेश ने काफी समय तक मेरे रूपये नही दिये और मेरे फोन भी रिसिव करने बन्द कर दिये तो में मेरे रूपयों के लिए दोषी के घर गया तो वहां दोषी की पत्नी ज्योति मिली जिसने मुझे रूपये मांगने पर झूठे केसों में फसाने और जान से मारने की धमकी देकर कहा की वे तो इसी प्रकार से लोगों के रूपये हड़पते हैं उसके पति नरेश कुमार ने तो बहुत से लोगों के साथ इस प्रकार का फ्रोड़ कर रखा है। तुझे जो करना है वो कर लो हम तुम्हारे पैसे नहीं देंगे। इस प्रकार दोषी ने कंपनी में पैसे कमाने के नाम पर मेरे साथ घोखाधड़ी की है।

जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने पंकजजीत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रोहतक जिले के गांव फरमाणा निवासी नरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

ये भी पढ़ें :- नीचे दी गई लाइन पर टच करें

राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, आज से ही जसदीप सिंह गिल को सौंपी गद्दी, नाम दान देने की भी मंजूरी, जाने ब्यास डेरे के नए गुरु कौन बने और कितने पढ़ें लिखे हैं, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरजिंदर सिंह ढिल्लों ने क्यों सौंपी गद्दी,

Hansi News : नारनौंद हल्के के गांव से युवती लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला,

हांसी के नजदीकी गांव में मां बेटे के शव घर में मिले, महिला फंदे पर लटकी मिली, बेटे के शव जमीन पर, मिले चोट के निशान,

Weather update in Haryana: मानसून के दोबारा सक्रिय होने से आज से फिर बारिश,

Sirsa News : डेरा सच्चा सौदा सिरसा जा रही पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, राधा स्वामी सत्संग में जा रही महिला की मौत, पति गंभीर ,

दुकानदारों के लिए आफत बनी सवा दो करोड़ से बनी सीसी रोड़, निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप

Share this content:

Exit mobile version