Site icon KPS Haryana News

Jind Person Missing: छातर गांव से विवाहिता लापता, नरवाना से युवती लापता

Jind Person Missing: Married woman missing from Chhatar village, girl missing from Narwana

Jind News : जींद जिले के छातर गांव से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहित घर से जाते समय अपनी 2 महीने की बेटी को भी साथ लेकर गई है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विवाहित और उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं नरवाना से एक युवती भी अपने घर से अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई।

उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में छातर गांव के संजीव ने बताया कि वह शादीशुदा है और 9 जनवरी की शाम को करीब 4:00 उसकी पत्नी नैंसी अपनी 2 महीने की बेटी को लेकर बिना बताए घर से कहीं चली गई है। जब वह काफी देर तक घर पर नहीं आई तो उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी की काफी तलाश की लेकिन उन दोनों का कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस में शिकायत देकर पीड़ित युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है।

नरवाना पुलिस को दी शिकायत में चमेला कॉलोनी के रहने वाले की युवक ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय बहन शाम को करीब 5 बजे बाजार से सामान खरीदने के लिए घर से गई थी लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आई। जब अपनी बहन घर वापस नहीं आई तो वह और उसके परिजन उसके तलाश में बाजार में घूमते रहे लेकिन उसकी बहन के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने अपनी बहन की अपनी तमाम रिश्तेदारियों जान पहचान की जगह पर भी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। पीड़ित युवक ने शक जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें शक है कि उसकी बहन को कैथल जिले का सिसला निवासी आशीष बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

CM नायब सैनी ने पुलिस कर्मियों को दी चेतावनी, ये गलती करने पर बैठ सकते हैं घर

सावधान जरा देख के चलो, बिना लेबर, बिना मशीन के हो रहा है दो महीने से विकास

जींद में दुकान का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख की नगदी व अन्य सामान चोरी
Hisar private school teacher requirement
हिसार के खिलाड़ियों ने जीता मेडल
कलानौर में भिवानी जिले के युवकों पर हमला,
हिसार एयरपोर्ट से जल्द भरेगी उड़ान
 हरियाणा की नई राजधानी बनाने की मांग पकड़ने लगी जोर, महम में होगी बड़ी रैली
हरियाणा गुगल न्यूज

Share this content:

Exit mobile version