Site icon KPS Haryana News

Jind person missing: पति को बैड पर सोता छोड़ विवाहिता फरार

  Jind person missing: Married woman absconded leaving her husband sleeping on the bed

Jind News Today : जींद जिले के नजदीकी गांव से एक विवाहिता रविवार की रात को उसे समय घर से बिना बताए कहीं पर चली गई जब उसका पति घर में सो रहा था। जब उसका पति सुबह उठा तो देखा कि उसकी पत्नी नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत जींद सदर पुलिस थाने में की तो पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

जींद के नजदीकी गांव झांझ कलां निवासी एक युवक ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार की रात को वह और उसकी पत्नी अपने घर में सो गए थे। जब रविवार की सुबह करीब 4 उसकी आंख खुली तो बैड पर उसकी पत्नी नहीं मिली। उसने घर में अपनी पत्नी की तलाश की लेकिन वह घर में नहीं मिली तो उसने घर के बाहर निकाल कर देखा परंतु वहां भी वह दिखाई नहीं दी। उसके बाद उसने अपनी पत्नी की दिन भर तलाश अपने तमाम रिश्तेदारियां और जान पहचान की जगह पर भी की लेकिन वहां से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस को दिक्कत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी की उम्र 22 साल है और कद 5 फीट 2 इंच है, उसकी पत्नी का रंग गोरा है तथा चेहरा गोल है और उसने नीले रंग का सूट सलवार पहने हुए हैं। जींद सदर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर उसकी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Share this content:

Exit mobile version