Jind News : पौंकरी खेड़ी गांव में लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती लापता

Jind News : पौंकरी खेड़ी गांव में लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती लापता

Jind Paunkri Kheri village girl living in live-in relationship

9 महीने पहले रहने लगे लव इन रिलेशन में, अब लव पार्टनर लापता

Jind News : जींद जिले के गांव पौंकरी खेड़ी में लिव इन रिलेशन में रहने वाली एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। युवक और झज्जर जिले की युवती करीब 9 महीने से लव इन रिलेशन में गांव पौंकरी खेड़ी में रह रहे थे। जींद सदर थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पौंकरी खेड़ी निवासी कृष्ण ने बताया कि उसकी दोस्ती झज्जर जिले की रहने वाली बंटी के साथ हो गई थी। उसके बाद उन्होंने 6 जून 2024 को कोर्ट में लव इन रिलेशन में रहने के कागजात तैयार करवा लिए थे और उसके बाद से वो दोनों लव इन रिलेशन में गांव पौंकरी खेड़ी में उसके घर पर रह रहे थे।

पुलिस को कृष्ण ने बताया कि बंटी 23 मार्च को मकडोली में अपनी बहन से मिलने के लिए गई थी। लेकिन आज तक घर वापस नहीं आई। उसने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की, परंतु कहीं से उसका कोई सुराग नहीं लगा। जींद सदर थाना पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर बंटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।


Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading