Jind News, youth was set on fire by pouring petrol in Pillu Khedra Mandi
Jind News : जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र के गांव लुदाना में एक व्यक्ति पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में लुदाना निवासी चांदराम ने बताया कि वो खेती बाड़ी का काम करता है और 15 नवंबर की रात को करीब 10 बजे वो अपने घर में सोया हुआ था कि अपने मोबाईल को अपने दुसरे कमरे मे चार्जिंग पर लगाया हुआ था तो मै अपने मोबाईल को चार्जिंग से निकालने के लिए गया था। जब मै अपने मोबाईल को ले रहा था तो मेरे कमरे के गेट पर आवाज आई तो मैने देखा कि कोई गेट को खटखटा रहा है। जब मैं बाहर निकल कर आया।
बाहर गेट पर खड़े उस व्यक्ति ने एक दम से एक दो लीटर की प्लास्टिक बोतल को मेरी तरफ फैंका, जिसमे पैट्रोल भरा हुआ था। पैट्रोल मेरे शरीर पर गिर गया उसके बाद उस व्यक्ति ने एक माचिक की तिल्ली जलाकर फैंक दि और मुझे आग लग गई और वो आग लगाकर भाग गया। आग को देखकर मेरी पत्नि उठी और मेरी आग बुझाई और आस पडोस के लोग ईक्कठा हो गये । जिन्होंने मुझे ईलाज के लिए PGIMS रोहतक मे दाखिल करवा दिया। मुझे आग किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने लगाई है
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.