Jind News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने का महिला को दिखाया भय, केस में फंसाने का डर दिखाकर महिला से ठगे लाखों ठगे / Haryana News Today

Jind News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने का महिला को दिखाया भय, केस में फंसाने का डर दिखाकर महिला से ठगे लाखों ठगे

0 minutes, 10 seconds Read

woman was shown the fear of getting trapped in money laundering case, lakhs of rupees were swindled from the woman by showing the fear of getting trapped in the case – Haryana news today

Jind News : जींद जिले के नरवाना की महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसने का भय दिखाकर उसे बचाने के नाम उससे 6 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। ठगों ने खुद को ट्राई का प्रतिनिधि, सी.बी.आई. अधिकारी व उत्तर प्रदेश पुलिस का कर्मी बताते हुए वारदात को अंजाम दिया। महिला को भयभीत करने के लिए उसके पास सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट भी बनाकर भेजा गया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवाते हुए मदद की गुहार लगाई है।

हनुमान नगर नरवाना निवासी आयन्तिका साहा ने हा ने थाना साइबर क्राइम जींद पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 जुलाई को उसके पास मोबाइल नम्बर पर एक अनजान नम्बर से काल आई। जब उसने काल रिसीव की तो सामने रिकार्डिड काल सुनाई दी कि वह ट्राई (टी.आर.ए.आई.) से बोल रहा है।

जिसके चलते उसका मौजूदा नम्बर भी ब्लॉक हो जाएगा। उसे कहा गया कि डिटेल का पता करने के लिए 1 दबाओ। जैसे ही उसने एक दबाया तो सामने वाला व्यक्ति बोला कि वह ट्राई से प्रतिनिधि बोल रहा है। जिसने अपना नाम विक्रम बताया तथा अपनी आई.डी. टी.आर.ए.आई. 003214 बताई। उसने बताया कि आपका आधार नम्बर प्रयोग

करते हुए उत्तर प्रदेश के मुस्लिम नगर, कानपुर रोड लखनऊ में एक नया सिम जारी करवाया गया है। जिसके चलते उसका मौजूदा नम्बर भी बंद हो जाएगा। जब उसने कहा कि उसके पास केवल एक ही सिम कार्ड है तो फोनकर्ता ने उसकी शिकायत दर्ज कर ली। इसके बाद विक्रम ने उसकी कॉल उत्तर प्रदेश पुलिस के पास ट्रांसफर कर दी।

इसके अगले दिन उसके पास एक नम्बर से वीडियो काल आई और उसे बताया कि उसके नाम से सुप्रीम कोर्ट से वारंट जारी हुए हैं। उसे बताया गया कि अगर इस केस में जमानत करवाना चाहते हो और बरी होना चाहते हो तो उसके लिए सरकारी वकील की जरूरत होगी जिसकी फीस 5 लाख रुपए है।

इस पर उसने डर के मारे आरोपियों के खाते में 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसके नम्बर को ब्लॉक कर दिया है। अब उसे अहसास हुआ कि उसे केस में फंसने व गिरफ्तारी का भय दिखाकर राशि हड़पी गई है।

थाना साइबर क्राइम जींद में आयन्तिका की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने खाता व मोबाइल नम्बरों के आधार पर ठगों की तलाश तेज कर दी है।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading