Jind News Today: Two including a minor girl missing from Julana
जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से एक नाबालिग लड़की सहित दो युवती अज्ञात परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई। मालवी गांव से लड़की घर वालों को बिना बताए घर से कहीं पर चली गई तो उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। लड़की घर से जाते समय हजारों रुपए भी अपने साथ लेकर चली गई है। जुलाना थाना पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं देवरड़ गांव से भी कॉलेज गई छात्रा लापता हो गई।
जुलाना थाना पुलिस को शिकायत में मालवी गांव के रहने वाली एक महिला ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह करीब 11:00 बजे उसकी 19 वर्षीय बेटी बिना बताए कहीं पर चली गई है। उन्होंने अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन उसके बारे में कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला। जब उन्होंने अपने घर जाकर अपना सामान को संभाला तो घर से 70-80 हजार रुपए गायब मिले।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी का रंग गोरा चेहरा लंबा कद 5 फुट 2 इंच शरीर से मध्य बाई आंख पर चोट के निशान और हरे रंग का सूट सलवार पहने हुए थे तथा पांव में जुटे डाल रखे थे। जुलाना थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी बेटी की गुमशुदगी की का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में देवरा गांव के रहने वाले युवक ने बताया कि 21 जनवरी के समय करीब 8:00 बजे सुबह उसकी 17 वर्षीय बहन लाखन माजरा कॉलेज में जाने के लिए वह उसे जुलाना के बस स्टैंड पर छोड़कर घर आ गया था। लेकिन देर शाम तक भी उसकी बहन घर नहीं पहुंची। उन्होंने अपने लेवल पर अपनी बहन की काफी तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
पीड़ित ने बताया कि घर से जाते समय उसकी बहन ने सफेद रंग का सूट सलवार सीधे दर पहन रखा था पैरों में नीले रंग के जूते और गुलाबी रंग का कोट व सेल्यूड हुई थी उसकी बहन का कद 5 फुट 3 इंच रंग गया हुआ है। अब उसकी बहन का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।
मामी-भांजे की रोमांटिक कॉमेडी: हंसी और रिश्तों का अनोखा संगम,
नकली पाइप सप्लाई का भांडा फोड़, नकली सामान बेचने वालों में मचा हड़कंप,
लापता किसान का शव कुएं से बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस पर लगाए आरोप,
पिस्तौल के बल शराब से भरी गाड़ी लूटी,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.