Jind News Today : उचाना लितानी रोड़ पर सड़क हादसे में एक की मौत, मृतक की नहीं हुई पहचान

0 minutes, 11 seconds Read

Jind News Today: One person died in road accident on Uchana Litani Road, the deceased has not been identified

गांव दुर्जनपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत 

Haryana News Today : जींद जिले के उचाना लितानी रोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। गांव दुर्जनपुर के सरपंच ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उचाना थाना पुलिस ने गांव दुर्जनपुर के सरपंच के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्जनपुर गांव के सरपंच के बयान पर मामला दर्ज 

पुलिस को दिए बयान में जींद जिले के गांव दुर्जनपुर के सरपंच राजेश ने बताया कि मै उपरोक्त पते का रहने वाला हूँ और गांव का मौजूद सरपंच हुँ कि कल दिनांक 24-11-24 को समय करीब 7/8 pm शाम को मुझे सूचना मिली कि उचाना लितानी रोड़ पर पेट्रोल पम्प जग राम फिलिंग स्टेशन से लगभग 300 मीटर दूरी पर एक व्यक्ति का एक्सीडैन्ट हो गया है। सूचना मिलते ही मै और गांव के अन्य व्यक्तियो के साथ मौका पर पहुचकर देखा तो उस व्यक्ति को काफी चोटे लगी हुई थी और बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। फिर हमने PHC दुर्जनपुर से एम्बुलैस को बुलाकर सरकारी हस्पताल उचाना भेज दिया था। जहां पर डॉक्टरों ने जीन्द रेफर कर दिया। जब उसको उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल लेकर जा रहे थे तो रास्ते मे ही उस नाम पता ना मालूम व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की खास पहचान
मृतक ने खाकी-सलेटी रंग का कुर्ता पजाया पहना हुआ है और उसके बाल सफेद व काले रंग के है। जिसकी दाहिने हाथ के जुड़वा अगुंठे व तर्जनी अगुली कटी हुई है। अब तक इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। किसी नाम-पता ना मालूम चालक ने अपने व्हिकल को गफलत लापरवाही तेज रफतारी से चला कर नाम पता नामालूम व्यक्ति का एक्सीडैन्ट किया है। जिससे लगी चोटो के कारण उसकी मृत्यु हो गई। उचाना थाना पुलिस ने सरपंच राजेश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र के लोगों को मैसेज किया गया है।

 

Jind Gohana Road Accident : ललित खेड़ा के पास ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक किलोमीटर तक बाइक को घसीटते ले गया ट्रक चालक

Jind Gohana Road Accident : ललित खेड़ा के पास ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक किलोमीटर तक बाइक को घसीटते ले गया ट्रक चालक

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

WeatherMonsoon Forecast News : मौसम विभाग की बड़ी अपडेट, इन राज्यों के लिए किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, नौ सीटें होल्ड, कांग्रेस समर्थकों की उड़ी नींद, कई नेता बिना टिकट मिले आज करेंगे नामांकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading