Jind News Today: भतीजे ने दोस्तों के साथ मिलकर किया चाचा पर लाठी डंडों से हमला, खेत से घर आते समय किया हमला

0 minutes, 8 seconds Read

Jind News Today: nephew along with his friends attacked his uncle with sticks

 

हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के अलेवा गांव में एक व्यक्ति पर उसके ही भतीजे ने अपने दोस्तों को साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। भतीजे ने चाचा को खेत से आते समय बीच रास्ते में रोक लिया और उसे पर लाठी डंडों की बरसात कर दी। इससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

अलेवा निवासी रामफल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बाधु पटटी अलेवा का रहने वाला हु व खेती बाडी करता है और हम चार भाई है। जिनमें सबसे बडा सुभाष उससे छोटा मै मेरे से छोटा राजकुमार सबसे छोटा दिलबाग है। दिलबाग का देहान्त हो चुका है। हम सब अलग अलग रहते हैं।  मेरे तीन बच्चे दो लडकी व एक लडका है। मेरी दोनो लडकी शादीशुदा है। मेरा लडका सतविन्द्र अभी कुवारा है व पढाई कर रहा है।

 

 

 

 

रामफल ने बताया कि 21.07.2024 की शाम को करीब 7 बजे मैं अपने भमोटरसाईकिल पर खेत से अपने घर आ रहा था जब मै शामदो, पेगा रोड़ से अलेवा रोड़ रजबाहे से नीचे उतरा तो सामने से एक मोटरसाईकिल पर मेरा भतीजा वीरेन्द्र उर्फ काला पुत्र सुभाष अपने दो साथियो के साथ डन्डे लेकर आया और मेरे मोटरसाईकिल के आगे अपना मोटरसाईकिल लगाकर मेरा रास्ता रोककर मुझे नीचे उतारकर मेरे उपर डन्डे व लाठी मेरे ऊपर हमला कर दिया।

 

 

 

 

रामफल ने बताया कि जो दो अन्य व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे उन तीनो ने मुझे डन्डो से मेरे पैरो व हाथो पर काफी वार किए जिस पर जब मैने मार दिया मार दिया का शोर किया तो अन्य व्यक्तियो को आता देखकर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी डन्डे व लाठी सहित मोटरसाईकिल पर बैठकर मौके से भाग गए। मेरे घरवालो ने मुझे साधन का प्रबन्ध करके मुझे नागरिक हस्पताल अलेवा ले गए लेकिन ज्यादा चोट होने के कारण फिर हम नागरिक हस्पताल जीन्द रेफर कर ‌दिया। जहा पर मेरा ईलाज चल रहा है। मुझे वीरेन्द्र उर्फ काला उक्त व उसके दो साथियो ने मेरा रास्ता रोककर मुझे नाहक चोटे मारी है।

 

 

 

 

अलेवा थाना पुलिस ने रामफल की शिकायत पर उसके भतीजे वीरेंद्र उर्फ काला सहित उसके दो अन्य दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित तीनों युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading