Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Jind News Today: जुलाना से विवाहिता नगदी व जेवरात लेकर फरार, ढाई साल पहले की थी लव मैरिज

Jind News Today: Julana married woman absconds with cash and jewellery.

Julana News : जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव लजवाना कलां से एक नव विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में गायब हो गई। युवक ने करीब ढाई साल पहले लव मैरिज की थी। विवाहित घर से जाते समय अपने साथ नगदी व जेवरात लेकर चली गई है और घर से जाने के बाद उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। जुलाना थाना पुलिस ने पीसी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले के गांव लजवाना कलां निवासी किस्मत ने बताया कि उसने करीब ढाई साल पहले 30 जून 2022 को उर्मिला नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था और वह है मेहनत मजदूरी कर अपने घर का खर्च चल रहा था। 11 जनवरी को उसकी पत्नी रोहतक पीजीआई से दवाई लेने की बात कह कर घर से गई थी लेकिन शाम तक वापस घर नहीं आई। जब उसने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। पीड़ित युवक ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपने परिजनों सहित अपनी पत्नी की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला।

किस्मत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अपने तमाम रिश्तेदारियों व आसपास की जगह सहित जान पहचान किस जगह पर अपनी पत्नी की तलाश करने के बावजूद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसने घर पर जाकर अपना सामान संभाला तो घर से 15 हजार रुपए, सोनी वास चांदी के जेवरात गायब मिले। उसे शक है कि यह रुपए और जेवरात उसकी पत्नी अपने साथ लेकर गई है। पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत देखकर अपनी पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई है। जुलाना थाना पुलिस ने किस्मत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उर्मिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। ‌

Share this content:

Exit mobile version