Jind News Today: Fraud case registered against three including former MP daughter in law
हरियाणा न्यूज जींद : हरियाणा के पूर्व सांसद इंद्रसिंह के निधन के बाद जमीन के वसीयत के कागजात तैयार करने के आरोप में शहर थाना नरवाना पुलिस ने पूर्व सांसद इंद्रसिंह की पुत्रवधू सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। फिलहाल इस मामले में सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
गुरुग्राम के सेक्टर 72 निवासी मेजर जनरल अनिल चौधरी ने शहर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता इंद्र सिंह 1977 में सांसद बने थे और उनका निधन वर्ष 2000 में हो गया था। नरवाना के पटेल नगर में उनके नाम 1551 वर्ग गज का मकान नाम था और उनके निधन के बाद उनके सभी वारिस को बराबर हिस्सा मिल गया था। जनवरी 2022 को इस मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया और मामला अदालत में चला गया। इसी बीच में मेरे भाई जगरूप की पत्नी राजबाला ने अदालत में पांच मई 2023 को जवाब दायर किया।
राजबाला ने बताया कि उसके ससुर इंद्र सिंह ने उनके नाम पर करवाई थी, लेकिन जांच 2 चला कि वह वसीयत 16 2023 को रजिस्टर्ड करवा गई। मेरे पिता इंद्रसिंह ने अपने जीवन काल में कोई वसीयत राजबाला के नाम नहीं की। जो राजबाला ने वसीयत पेश की है वह फर्जी तरीके से तैयार करवाई गई है और उनकी मौत के बाद फर्जी हस्ताक्षर करवाए गए हैं। इसमें राजबाला के साथ फर्जी कागजात तैयार करवाने में कुछ लोग भी शामिल है। पुलिस ने पूर्व सांसद इंद्र सिंह की पुत्रवधू राजबाला, गांव तारखां निवासी महासिंह, गांव मंगलपुर निवासी सतबीर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
आज की हरियाणा की ताजा खबरें:-
नारनौंद क्षेत्र का फौजी जम्मू कश्मीर में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार,
जींद में सेंट्रल बैंक लूटने का आरोपित साढ़े तीन साल बाद गिरफ्तार,
नारनौंद में लोगों ने लगाया जाम, गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान लोगों ने लगाया जाम,
हांसी में बाइक सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने पिस्तौल तान की लूट, मामला दर्ज,
केएमपी पर हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, गाड़ी की बैटरी, मोबाइल फोन व नगदी चोरी,
Rohtak Jile Ki News : सुनारियां गांव के युवक पर जानलेवा हमले करने के मामले में 3 गिरफ्तार,
हरियाणा-पंजाब बार्डर पर किसानों की हलचल हुई तेज, बार्डर खुलते ही करेंगे दिल्ली कूच,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.