Jind News Today: Fire broke out in house in Uchana; रात को भाभी जोर से चिल्लाई, भाग कर बचाई जान, स्प्रे टंकी ने किया कमाल / Haryana News Today

Jind News Today: Fire broke out in house in Uchana; रात को भाभी जोर से चिल्लाई, भाग कर बचाई जान, स्प्रे टंकी ने किया कमाल

0 minutes, 9 seconds Read

Jind News Today: Fire broke out in house in Uchana, and Bhabhi screamed loudly at night, saved her life by running away, spray tank did wonders

उचाना में देर रात मकान में लगी आग, आग लगने से सब कुछ जलकर राख

Haryana News Today : हरियाणा के जींद जिले के उचाना मंडी स्थित एक मकान में अज्ञात परिस्थितियों में देर रात आग लग गई। आग लगने के कारण खिड़की का शीशा जब टूटकर जमीन पर गिरा तो मकान में सो रहे लोगों की आंख खुली और भाग कर अपनी जान बचाई। स्प्रे टंकी, आसपास के लोगों और दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया जा सकता है लेकिन तब तक घर के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

खिड़की का कांच टूटा तो खुली परिवार की नींद

मिली जानकारी के मुताबिक उचाना कला निवासी मंदीप का परिवार अपने-अपने कमरों में शनिवार की रात को ठीक-ठाक सोया था कि देर रात्रि करीब 1:30 बजे अचानक से जमीन पर कुछ करने की आवाज आई तो मनदीप की भाभी की आंख खुल गई और उसने देखा तो घर में आग लगी हुई है और आग लगने के कारण खिड़की में लगा कांच टूट कर गिरा है। मंदीप की भाभी ने तुरंत बच्चों को उठाया और जोर-जोर से चलाना शुरु कर दिया।

उचाना में लगी आग के कारण जेल मकान के दरवाजे।

भाभी की चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग

चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भी उठ गए और आज पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी को बाहर निकाल कर घर में लगी आग को बुझाने में जुट गए तो किसी पड़ोसी ने बताया कि पास में ही एक ट्रैक्टर के पीछे खेतों में स्प्रे करने वाली टंकी जुड़ी हुई है तो ट्रैक्टर को वहां पर लाकर उसकी मदद से भी आग पर काबू पाने का प्रयास कर किया। इसी बीच सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।

दीवारों पर प्लास्टिक पेंट के नुकसान

घर की छत और दरवाजे लकड़ी के होने और दीवारों पर प्लास्टिक पेंट होने की वजह से आग तेजी से बढ़ती गई और काबू करने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था की इतनी ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद घर में लगी आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक घर के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। आगजनी की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम की घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरूकर दी।

ट्रैक्टर वाली स्प्रे टंकी का कमाल

स्थानीय लोगों ने बताया कि घरों की दीवारों पर जो प्लास्टिक पेंट करवा जाता है वह शॉर्ट सर्किट वह आगजनी होने पर जानलेवा साबित हो सकता है क्योंकि यह जल्दी ही आपको पकड़ लेता है और उसे पर काबू पाना बड़ा मुश्किल होता है अगर घर के पास स्प्रे करने वाली टंकी से जुड़ा ट्रैक्टर और टंकी पानी से भारी नहीं होती तो आकाश पड़ोस के मकानों को भी नुकसान पहुंचा सकती थी। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है लेकिन अभी तक इसके पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading