Jind News Today : सफीदों में गोली मारकर हत्या करने के मामले में खुलासा, पुलिस ने कुंडली खंगाली तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind News Today: Disclosure in the case of murder by shooting in Safidon, when the police investigated the horoscope, shocking facts came to light

मरने वाले व्यक्ति पर 4 जिलों में दर्ज मिले 11 मुकद्दमे

Jind Haryana News Today : जींद जिले के सफीदों में बस से उतरते ही व्यक्ति की 3 गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में सफीदों पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने जब मृतक की कुंडली खंगाली तो मरने वाले व्यक्ति के खिलाफ 4 जिलों के अलग-अलग थानों में 11 केस दर्ज मिले। मृतक व्यक्ति संजय पर पानीपत जिले के सदर थाना में 2 केस, जींद जिले के सफीदों थाने में 3 केस, करनाल जिले के असंध थाने में 2 केस दर्ज मिले, जबकि अंबाला के बलदेव नगर में 2 केस दर्ज मिले। इसी प्रकार सोनीपत जिले के गोहाना में 2 केस दर्ज मिले। 4 जिलों में दर्ज इन 11 मुकदमों में हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई केस दर्ज है।

screenshot 2024 1130 0732311153503199973192482
सफीदों में गोली मार कर हत्या करने के बाद घटनास्थल पर पड़ा मृतक का खून।

जब तक वह पिछली खिड़की से उतरा, तब तक आरोपी दूसरी बस में सवार होकर हो गया फरार

वहीं, पुलिस ने मृतक के भाई ओमप्रकाश की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए गए बयानों में ओमप्रकाश ने बताया कि उसके भाई संजय पर हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध असला रखने के केस चल रहे है। उसके भाई व स्वयं उसके ऊपर भी आर्म्स एक्ट का केस चल रहा है। शुक्रवार को वह और उसका भाई वह सुबह करीब साढ़े 8 बजे पानीपत रोड़ पर नहर पुल गोहाना मोड़ पर पहुंचे तो उसका भाई संजय और उसके पीछे-पीछे उसके ही गांव का सुंदर बस की अगली खिड़की से उतरे और वह स्वयं पिछली खिड़की से उतर रहा था। उसकी आंखों के सामने ही बस से उतरते ही सुंदर ने उसके भाई संजय पर पुरानी रंजिश के चलते गोलियां चला दी। जब वह अपने भाई को संभालने लगा तो आरोपी सुंदर दूसरी बस में बैठकर वापस गोहाना की तरफ चला गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके फरार हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित करके छापेमारी शुरू कर दी है।

मृतक का भाई बोला : पुरानी रंजिश को लेकर मारी गई गोलियां

पुलिस को दिए गए बयानों में मृतक के भाई ओम प्रकाश ने बताया कि उसके भाई की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है। मृतक संजय ने वर्ष 2003 में हत्यारोपी सुंदर के भाई राकेश पर गोली चलाई थी। बताया जाता है कि इसी रंजिश के चलते सुंदर ने संजय की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया है।

जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा आरोपी : सिटी थाना प्रभारी

इस मामले में सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि जैसे ही इस वारदात की सूचना उन्हें मिली तो तुरंत वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और बारीकी से मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई तथा मौके का मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस मामले में पुलिस की कई टीमें भी गठित कर दी गई है, जो फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं तथा जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।

कुंडली खंगाली तो मृतक संजय पर दर्ज मिले 11 केस

1 सदर थाना पानीपत में 16 मई, 2023 को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

  1. थाना सदर मडलौडा (पानीपत) में 24 नवम्बर, 2023 को धारा 1952, 506 व 120बी के तहत मामला दर्ज हुआ।

3 थाना सफीदों में 6 जनवरी, 2003 को धारा 307, 450 च 34 के तहत मामला दर्ज हुआ।

  1. थाना सफीदों में 25 जून, 2003 को धारा 307 व 34 आईपीसी व आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।
  2. थाना सफीदों में 24 अगस्त, 2009 को 1988 एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।
  3. थाना असंथ (करनाल) में 13 जुलाई 2003 को धारा 399 व 401 तथा आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।
  4. थाना असंध (करनाल) में 25 जून, 2003 को धारा 302, 34, 215 च 120बी में मामला दर्ज हुआ।

8 थाना सदर गोहाना (सोनीपत) में 23 जनवरी, 2008 को धारा 332, 353, 309, 420, 46बी व आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।

  1. थाना शहर गोहाना (सोनीपत) में 27 मार्च, 2010 को आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।

10 बलदेव नगर थाना अंबाला में 30 अगस्त, 2014 को थारा 42 एपी, 138 व 120बी के तहत मामला दर्ज हुआ।

  1. बलदेव नगर थाना अंद्याला में 9 मार्च, 2016 को चारा 42 एपी व 199 के तहत मामला दर्ज हुआ।

 

Haryana News Today : हिसार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चंडीगढ़ ब्लास्ट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग

https://www.haryana-news.in/haryana-news-today-encounter-between-police-and-criminals-in-hisar/

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading