Jind News Today: मंजू होटल के कमरे में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका जताई, दोस्त के साथ मंगलवार को बुक करवाया था होटल में कमरा बुक

Jind News Today: Body of woman found in Manju Hotel jind room, murder suspected, had booked room in the hotel with her friend on Tuesday

महिला ने व्यक्ति के साथ मंगलवार सुबह कराया था बुक

AVvXsEgHOYSVcZ_GBzjg-AGQaWKh0xdVwNfyqyvBKC-VlJXIC3BHhaDToGz1a3yDHqYkjUJQuM2GJQIpvXZe5gzRl_37YB7KdwAl_Ji9iLrU6vmF_C3YYdPI_euoUO_iu136mDonyHSgp3-9nxahgEA4WOpQNTiUpnbveWFGAgmCKaFu_RW1AyJgkiV1Mat6J5s Jind News Today: मंजू होटल के कमरे में  मिला महिला का शव, हत्या की आशंका जताई, दोस्त के साथ मंगलवार को बुक करवाया था होटल में कमरा बुक

हरियाणा न्यूज जींद : जींद में पुरानी सब्जी मंडी के पास रुपया चौंक पर मंगलवार दोपहर को जींद के होटल के कमरे में महिला का शव मिलने से हडकंप मच गया। मंगलवार सुबह ही महिला ने एक व्यक्ति के साथ कमरे को बुक करवाया था। व्यक्ति वहां से गायब है। कमरे से जहरीले पदार्थ की बदबू आ रही थी लेकिन घटना महिला की हत्या की तरफ इशारा कर रही थी। प्रथम दृष्टि में महिला को जहर देने या लेने का मामला नजर नही आया है। महिला की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टर्माटम के बाद हो पाएगा।

जींद के पुराना बस स्टैंड के निकट मंजू होटल में मंगलवार दोपहर को कमरे से आ रही बदबू ने कर्मियों को ध्यान अपनी और खींचा। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो महिला बेड पर मृत पड़ी हुई थी। कमरे से बदबू आ रही थी। सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातो का जायजा लिया। पुलिस ने जब होटल के रिकार्ड को खंगाला तो मृतक महिला की पहचान गांव शामलो खुर्द निवासी पूजा (28) के रूप में हुई। पूजा के पति की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को सुबह ही पूजा व सैनी मोहल्ला निवासी कमल ने होटल में कमरे को बुक करवाया था। कमल होटल से गायब था। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया और टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों को जुटाया। बाद में डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने भी मौके पर हालातों का जायजा लिया।

मृतक के मुंह से खून ने किया हत्या की तरफ इशारा

फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तो महिला बेड पर पड़ी हुई थी। मुंह से खून निकला हुआ था। देशी शराब की पौनी बोतल तथा गिलास रखा हुआ था। कमरे के साथ अटैच बाथरूम में जहरीली पेस्टीसाइड का पाउच पड़ा हुआ था। जिसके कारण कमरे में बदबू बनी हुई थी। बेड पर पड़े तकिये पर खून के निशान थे। जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की तकिये से मुंह दबा कर हत्या की गई है। हालांकि जहर के स्पष्ट लक्षण दिखाई नही दिए, फिर भी नाकारा नही जा सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौत का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा

होटल के मैनेजर सूर्य ने बताया कि दोनों ने मंगलवार सुबह कमरा नंबर चार बुक करवाया था। दोपहर को लगभग एक बजे व्यक्ति खाना लाने की बात कह कर होटल से निकल गया। जिसके बाद वह वापस नही आया। होटल कर्मी ने बदबू आने पर कमरा खोल कर देखा तो महिला बेड पर मृत पड़ी थी। जिसकी सूचना तुरत पुलिस को दी गई। शहर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि महिला का शव संदिग्ध हालात में होटल के कमरे में मिला है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्यों को जुटाया गया है। होटल के रिकार्ड से मृतक महिला तथा उसके साथ ठहरे व्यक्ति की पहचान हो गई है। व्यक्ति का सुराग नही लगा है। महिला की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

आज की हरियाणा की ताजा खबरें :

डीसी प्रदीप दहिया पहुंचे नारनौंद, अधिकारियों को लगाई फटकार, एसडीओ व सचिव का तबादला करने के आदेश, जाने नारनौंद में किस बात को लेकर अधिकारियों पर भड़के डीसी,

कांवड़ यात्रा व शिवरात्रि को लेकर हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये गलती करते ही पहुंच सकते हैं जेल,

बजट पर देश भर के नेताओं की प्रक्रिया: बजट 2024 को विपक्षी नेताओं ने बताया कुर्सी बचाओ बजट, एनडीए नेताओं ने बताया विकसित भारत बनाने वाला बजट,

हांसी से बड़ी खबर : हीरो एजेंसी के मालिक के हत्याकांड का मामला, जजपा नेता की हत्या करने में मंत्री और चेयरमैन का नाम आया सामने, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी,

हिसार में किशोरी से छेड़छाड़, छेड़छाड़ के मामले में दोषी को तीन वर्ष की कैद व जुर्माना,

कार चालक की टक्कर से बाइक सवार पीजीआई रोहतक के कर्मचारी की मौत, दूसरा कर्मचारी गंभीर , ड्यूटी पर जाते समय कार ने मारी टक्कर,

सिरसा के रानियां में स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराई बस, पोल टूटकर 11 हजार वोल्टेज की लाइन पर पड़ा,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment