Jind News Today : सफीदों में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी

0 minutes, 5 seconds Read

Jind News Today: Bike rider dies after being hit by car in Safidon

Safidon News : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों के रामपुरा गांव के पास शनिवार की देर रात कार की टक्कर लगने से बाइक सवारी की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक कर के नीचे फंस गया और कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

screenshot_2025_0112_1243451848429721223832834 Jind News Today : सफीदों में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 3 महीने पहले हुई
थी शादी
कार के नीचे फंसा हुआ बाइक सवार संजय।

मिली जानकारी के मुताबिक शीला खेड़ी गांव का रहने वाला संजय सफीदों के असंध रोड़ पर स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी संजय अपनी बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री में ड्यूटी करने के लिए गया था। जब वह अपनी ड्यूटी पूरी करें शनिवार की देर रात अपने घर गांव शीला खेड़ी वापस आ रहा था तो जैसे ही वो सफेद दाग में अल बाईपास पर गांव रामपुरा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार के साथ उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की संजय बाइक से गिरकर कार के नीचे फंस गया। इस सड़क हादसे में बाइक की टक्कर लगने से और युवक के नीचे फंसने से कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के टायर के नीचे आने से संजय की मौके पर ही मौत हो गई।

screenshot_2025_0112_1245057415347223481137310 Jind News Today : सफीदों में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 3 महीने पहले हुई
थी शादी
मृतक संजय। ( फाइल फोटो )

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है और बताया जा रहा है कि मृतक की करीब 3 महीने पहले ही शादी हुई थी।

हिसार में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो बदमाश फरार

उकलाना में बेकाबू होकर कार खेतों में पलटी, कार चालक महिला गंभीर

सीएम के एक्शन से कर्मचारियों में हड़कंप

गुगल न्यूज टूडे

Jind ki viral News

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading