Jind News Today: Fire broke out in the fields of Lajwana Kalan, Meharda and Rindhana villages, 300 acres of wheat crop burnt due to the fire
मेहरड़ा गांव में ट्रैक्टर और रीपर जले, चालक ने भाग कर बचाई जान, फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू
हरियाणा न्यूज टूडे/कर्मवीर।
जुलाना की खबर: क्षेत्र के मेहरड़ा गांव में खेतों में तुड़ा बनाते समय रीपर में अचानक चिंगारी बनने से फानों में आग लग गई। इसकी सुचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लगभग 300 एकड़ गेहूं के फाने जलकर राख हो चुके थे।
जानकारी के अनुसार मेहरड़ा गांव निवासी आनंद कुमार खेत में फाने से तुड़ा बना रहा था। अचानक रीपर में चिंगारी से आग लग गई। ट्रैक्टर चालक ने जब धुआं उठता दिखाई दिया तो नीचे कुद कर जान बचाई। देखते ही देखते आग इतनी भड़क गई कि मेहरड़ा, लजवाना कलां और रिंढाना गांव में खेतों तक पहुंच गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और किसान अपने स्तर पर आग पानी में जुट गए। लेकिन आग तेजी से आगे बढ़ती ही जा रही थी। सूचना मिलते ही जींद, जुलाना और गोहाना की फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग से लगभग 300 एकड़ गेहूं के फाने जलकर राख हो चुके थे।
किसानों ने बताया कि दर्जनों किसानों का गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया है। जिसकी वजह से उनके सामने अपने पशुओं के लिए सूखे चारे का संकट खड़ा हो गया। वहीं इस आगजनी में जिस ट्रैक्टर पर रीपर लगाकर तुड़ी बनाई जा रही थी वह ट्रैक्टर और रीपर भी जल गए हैं। इसलिए सरकार पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दे।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.