Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Jind News Today: मनरेगा के तहत तलाब की खुदाई कर रही महिलाएं दबी मिट्टी में, सात महिलाओं पर गिरी मिट्टी की तोंद

Jind News Today: Women digging pond under MNREGA in Igrah village buried in soil

हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के नजदीकी गांव ईगराह में शनिवार को उसे समय सनसनी फैल गई जब मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई करते समय सात महिलाओं के ऊपर मिट्टी की एक बड़ी तोंद गिर गई और वह उसके नीचे दब गई। कड़ी मशक्कत कर महिलाओं को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

मिली जानकारी के मुताबिक ईगराह गांव में मनरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इसमें गांव के पुरुष व महिलाएं लगी हुई हैं। शनिवार को जब मनरेगा में खुदाई कर आराम कर रहे थे तो मनरेगा मजदूरी में लगी कुछ महिलाएं हवा की आड़ के लिए मिट्टी की ढाह की आड़ लेकर बैठी हुई थी। जब महिलाएं आपस में बातचीत कर रही थी तो अचानक से मिट्टी की बड़ी तोंद उनके ऊपर गिर गई और वह उसके नीचे दब गई। आसपास बेटी महिलाओं ने शोर मचाया तो वहां पर माते प्रदीप कुमार और सरपंच प्रतिनिधि कुलबीर सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिलाओं को बाहर निकाला। 

महिलाओं के मिट्टी के नीचे दबने की सूचना मिलते हैं गांव आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकाल कर तुरंत ही जींद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिलाओं को मामूली चोटें बताई जा रही हैं। 

गांव की 40 वर्षीय नवीना, 39 वर्षीय बबीता, 25 वर्षीय नीतू, 38 वर्षीय शारदा, 33 वर्षीय निर्मल, 28 वर्षीय मंजू, 26 वर्षीय किरण को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है, जबकि एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सरपंच प्रतिनिधि कुलबीर ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है, महिलाओं को मामूली चोटें आई है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Jind accident news: दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जींद में हादसा, अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की मौत 

Rohtak Road Accident News: अलग- अलग सड़क हादसों में रोहतक, जींद जिले के 3 की मौत

Gohana News Today : गोहाना में लिफ्ट लेकर कैब लूटी, भागते समय पेड़ से टकराई।

नारनौंद हांसी में अवैध खनन करने वालों पर कसा शिकंजा, जेसीबी सहित वाहन जब्त

Hisar thetf News Today: दिनदिहाड़े घरों से हजारों की नकदी और जेवर चोरी

Sonipat Crime News Today : सोनीपत में भाई को बचाने आए भाई की छाती में मारी गोली: खेत में किया हमला, दुश्मन के साथ दोस्ती के चलते किया हमला 

Main news of Haryana: Urinated in minor’s mouth ;   हरियाणा की मुख्य खबरें : नाबालिग के मुंह में पेशाब किया, करंट लगाया, कुकर्म का प्रयास 

Hisar Ki Taaja Khabar :हिसार में जेबीटी अध्यापक ने किया सुसाइड, छः लोगों के खिलाफ मामला दर्ज  

Share this content:

Exit mobile version