Jind News Today: Two friends committed suicide by jumping in front of a train in Narwana
जींद जिले के नरवाना में हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के नीचे से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर दो युवकों ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। ट्रेन की टक्कर और नीचे कटने से दोनों युवकों के शवों के कई टुकड़े हो गए। इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली बठिंडा रेल मार्ग पर मंगलवार को नरवाना में दो युवक सामने से आ रही ट्रेन के आगे अचानक कूद गए। ट्रेन के नीचे आने से दोनों युवकों के शवों के कई टुकड़े हो गए। ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। घटना हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे फ्लाईओवर के नीचे की बताई जा रही है। दोनों युवक आपस में दोस्त बताई जा रहे हैं और उन्होंने एक साथ आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया है इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों के टुकड़ों को सिमेट कर इकट्ठा किया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक हॉस्टल में भेज दिया। मृतक युवकों की पहचान नरवाना निवासी 18 वर्षीय रोहित और इस्माइलपुर निवासी आदित्य के रूप में हुई है। इनमें से एक युवक दसवीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस दोनों के समूह का बुधवार को पोस्टमार्टम करवा कर परियोजनाओं के हवाले करेगी।
Share this content: