Jind news Today: Three arrested in Sushil murder case of Danoda, secrets will be revealed in 9 days police remand.
गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफतार
हरियाणा न्यूज टूडे, जींद : गांव बडनपुर नहर पर दनोदा गांव के सुशील की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जींद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को भिवानी से प्रोटेक्शन वारंट कर दिया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। तीनों ही आरोपित अलग-अलग गांव के हैं जिनमें से एक मृतक के गांव से संबंध रखता है
दिनांक 01.03.2024 को नागरिक हस्पताल नरवाना से पुलिस को सूचना मिली कि सुशील शर्मा वासी दनौदा कलां गोली लगने के कारण मृत अवस्था में लाया गया है। जिस पर डीएसपी नरवाना अमित भाटिया, प्रबंधक अफसर थाना सदर नरवाना अपनी टीम के साथ नागरिक हस्पताल नरवाना पहुचे जहां पर मृतक सुशील शर्मा के परिजनों से मिलकर पूछताछ शुरू की जिस पर विकाष वासी दनौदा कलां ने पुलिस को अपना ब्यान अंकित करवाया।
विकास वासी दनौदा कलां ने अपने ब्यान में बताया कि वे दो भाई व एक बहन थे उसका बङा भाई सुशील शर्मा जिसकी उम्र करीब 33 वर्ष थी। सुशील शर्मा ट्रासपोर्ट में भरूच गुजरात में नौकरी करता था जो दिनाकं 28.02.2024 को रात के समय गुजरात से आया था। दिनांक 01.03.2024 को समय करीब 9 बजे उसका भाई सुशील शर्मा मेरे चाचा राजीव की गाङी लेकर किसी निजी कार्य के लिये बाहर गया था। उसके बाद समय करीब 10.30 बजे उसके भाई सुशील शर्मा का फोन आया और कहा उसे किसी ने गोली मार दी है। जिस सूचना पर वह अपने परिवार के साथ नागरिक हस्पताल नरवाना पहुचां जहां एमरजैंसी मे मैने देखा तो मेरा भाई खुन से लथपथ स्ट्रेचर पर था। ङाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रबन्धक थाना सदर नरवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशील शर्मा को गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकडने के लिए टीमे बना कर सभी क्राईम युनिटो को सख्त आदेष जारी कर दिये। इस दौरान आरोपियों को भिवानी में शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफतार कर लिया गया। अदालत से आरोपियों का प्रोडैक्षन वारंट लेकर प्रबन्धक थाना सदर जीन्द द्वारा हत्या के मामले में गिरफतार कर लिया गया है।
गिरफतार किए गये आरोपियों की पहचान सोमबीर वासी बडनपुर, अजय वासी बेलरखा व विक्रम वासी दनौदा कलां के रूप में हुई है। आरोपियों का 9 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान हत्या करने की असल रंजिस का पता लगाया जाएगा व इस मामले मं संलिप्त अन्य आरोपी गण को भी गिरफतार किया जाएगा।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
सावधान, ये काम नहीं किया तो अब कटेगा बिजली कनेक्शन, जल्दी से कर लो, वरना पछताओगे
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.