Site icon KPS Haryana News

Jind News Today : जुलाना कॉलेज में पेपर देने गई छात्रा लापता

Jind News Today, Student who went to give paper in Julana College is missing

Jind News : जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव गतौली से एक छात्रा जुलाना कॉलेज में परीक्षा देने के लिए गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा के पिता अपनी बेटी की तलाश करने की गुहार लेकर पुलिस थाने पहुंचे तो जुलाना थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तरह शुरू कर दी है।

जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले के गांव गतौली निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी जुलाना कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। 23 दिसंबर को उसकी बेटी सुबह करीब 8 बजे घर से पेपर देने के लिए जुलाना कॉलेज में गई थी लेकिन परीक्षा देने के बाद वह वापस घर पर नहीं आई। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जब उसकी बेटी काफी देर तक घर वापस नहीं आई तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उनके नंबर पर एक नंबर से काफी बार फोन आते थे उसे शक है कि कोई उसकी बेटी को परेशान कर रहा था और उसी ने ही उसकी बेटी को लापता किया है। उन्होंने अपने बेटे की तलाश अपने तमाम रिश्तेदारियों में सगे संबंधियों से भी कर ली है परंतु उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। प्रति व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी का रंग गोरा, चेहरा गोल, शरीर हष्ट पुष्ट, कद 5 फुट 1 इंच, पीले रंग का सूट सलवार पहने हुए है और गुलाबी रंग का सोल ओढ़े हुए तथा पांव में नीले रंग के जूते पहने हुए हैं। जुलाना थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहतक एमडीयू यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आए छात्र ने खुद को मारी गोली

हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा 

हिसार से विवाहिता लापता, एक दिन पहले आई थी मायके

सफीदों से युवती लापता, करनाल जिले के गांव के युवक पर लड़की को भगा ले जाने का लगाया आरोप

Latest Hisar News : कोचिंग सेंटर गई छात्रा लापता,

Share this content:

Exit mobile version