Site icon KPS Haryana News

Jind News Today : जुलाना के गांव से मायके आई विवाहिता लापता, तीन साल पहले हुई थी शादी, एक साल की बेटी की है मां

 Jind News Today: Married woman missing from her maternal home in village of Julana.

हरियाणा न्यूज टूडे/जुलाना : जुलाना क्षेत्र के गांव में मायके आई एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी शिकायत में जुलाना क्षेत्र के गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी जिसकी शादी करीब तीन साल पहले रोहतक जिले के गांव में की थी और उसके एक साल की बेटी भी है। वो अपनी बेटी को 29 अप्रैल को उसकी ससुराल से लेकर अपने गांव लाया था और सब ठीक ठाक चल रहा था। 3 मई की रात को करीब 11 बजे हम सब खाना खाकर सो गए थे और जब सुबह करीब तीन बजे उसकी पत्नी लघुशंका के लिए उठी तो उसकी बेटी चार पाई से गायब मिली। 

पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि बेटी को उसकी चार पाई पर ना पाकर उसने तुरंत ही उसे उठाया और बताया कि उसकी बेटी अपनी चार पाई पर भी नहीं है और ना ही घर में कहीं दिखाई दे रही है। तो उसने आसपास काफी तलाश किया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह उन्होंने उसकी ससुराल भी पता किया। परंतु वो वहां पर भी नहीं गई। वो अपने साथ एक मोबाइल फोन लिए हुए थी और जब वो फोन मिलाया तो वो बंद मिला। 

ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-
हुड्डा परिवार की चुनावी गणित के रोचक तथ्य!  Interesting facts about the electoral mathematics of the Hooda family 
नारनौंद में बोले जेपी : किसानों व आम जनता पर अत्याचार करने वाली भाजपा को सबक सिखाने का समय आया ,
Haryana News Today: आई थी आग बुझाने खुद ही जल गई : रोहतक जिले के खेतों में लगी आग को बुझाने आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी जली,

Share this content:

Exit mobile version