Jind News Today : जींद में ASI 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

0 minutes, 11 seconds Read

  Jind News Today: ASI caught red handed taking bribe of Rs 30 thousand in Jind

FB_IMG_1683340131311 Jind News Today : जींद में ASI 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
प्रतिकात्मक फोटो। 

हरियाणा न्यूज जींद : जींद पुलिस का एक एएसआई एनडीपीएस के एक मामले में आरोपित की जमानत में मदद करने और पुलिस रिमांड न लेने की एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एबीसी) रंगे हाथों पकड़ा गया है। एबीसी की टीम ने आरोपित एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी शिकायत में कैथल जिले के गांव सरफली निवासी सिंदर ने बताया कि 10 अगस्त 2023 को उसके भाई शेर सिंह के खिलाफ जींद जिले के सफीदों के सदर थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई सुधीर उसके भाई शेर सिंह की बेल करवाने में मदद करने और पुलिस डिमांड न लेने की एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड कर रहा है। सिंदर ने आरोप लगाते हुए बताया कि जांच अधिकारी सुधीर 30 हजार रुपए की रिश्वत के लिए लगातार उन पर दबाव बना रहा है। 

शिकायत मिलते ही एसीबी की टीम तुरंत हरकत में आई और इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया। इस टीम में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में सिंचाई विभाग के एसडीओ राहुल को नियुक्त किया गया। एसीबी की टीम ने सिंदर को 500-500 के 60 नोटों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट राहुल के हस्ताक्षर करवरकर और पाउडर लगाकर जांच अधिकारी को देने के लिए दिए। 

जब रिश्वत के पैसे देने के लिए जब सिंदर ने जांच दिख रही सुधीर से संपर्क किया तो उसने सिविल अस्पताल की पार्किंग में बुलाया। एसीबी की टीम द्वारा दिए गए सुझाव के मुताबिक जैसे ही सिंदर ने जांच अधिकारी सुधीर को पैसे देकर इशारा किया तो ऐसी भी की टीम ने एएसआई सुधीर को काबू कर लिया, जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षर किए गए नोट बरामद हुए। जब आरोपित सुधीर के हाथ धुलवाए गए तो उसके हाथ लाल हो गए। 

इस संबंध में जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर सफीदों सदर थाने में कार्यरत एएसआई सुधीर को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपित सुधीर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम ने आरोपित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

HARYANA News Today : नकली पुलिस सब इंस्पेक्टर बनाकर वाहन चालकों से वसूली करते दो काबू ; नकली सब इंस्पेक्टर का पिता असली रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर 

प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने निगला जहर

Haryana News Today : विदेशी लड़की और दिल्ली के युवक का हरियाणा के रिसार्ट में शव मिलने से मचा हड़कंप 

 News Hansi : हांसी के नजदीकी गांव में पराली में आग लगने से लाखों रुपए की पराली जली

Latest News Hisar हिसार में देर रात सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, बिल्डिंग खाली कराई, बच्चे की मौत

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading