Jind News Today: जींद में युवक ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान; ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज, पत्नी की मौत का लगा था आरोप

0 minutes, 24 seconds Read

Jind News Today: Young man in Jind committed suicide by swallowing poisonous substance; case filed against in-laws, they were accused of wife’s death.

Screenshot_2023_1207_054655 Jind News Today: जींद में युवक ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान; ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज, पत्नी की मौत का लगा था आरोप

हरियाणा न्यूज टूडे/ साहिल भनवाला। 

जींद की ताजा खबर: जींद शहर के ओमनगर में पांच दिन पहले विवाहिता द्वारा सुसाइड करने के बाद मृतका के परिवार वालों ने पति पर दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया, जिससे आहत पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। शहर थाना पुलिस ने ससुराल के चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। 

ओमनगर निवासी जयपाल ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 29 वर्षीय बेटा विनित सोहना में जनस्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। वर्ष 2022 में विनित की शादी सफीदों की शिवकालोनी निवासी रेणू के साथ हुई थी। पुत्रवधू रेणू मानसिक रूप से परेशान रहती थी। उसने करीब एक साल पहले छत से कूदने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय रेणू के पिता व दादा उसको समझाकर अपने साथ ले गए थे। पिछले दिनों रेणू वापस ससुराल लौटी थी। 26 मार्च को रेणू ने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उस समय विनित ड्यूटी पर सोहना गया हुआ था, जबकि रेणू की सास अपने पोते को लेकर सत्संग में गई हुई थी।

 लेकिन रेणू के पिता ने उन पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने के गलत आरोप लगाए थे। 27 मार्च को पुलिस ने जयपाल, विनित तथा शीला पत्नी जयपाल के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया था। जैसे ही रेणू का अंतिम संस्कार किया तो मायका पक्ष के लोगों ने धमकी दी थी कि 13वीं होने से पहले विनित को मार देंगे। अगर उसको बचाना है तो 25 30 लाख रुपए उन्हें दे दें। इससे विनित मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। 29 मार्च को विनित ने बाथरूम में जाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उसको हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

जयपाल ने आरोप लगाया कि विनित को उसके ससुर सफीदों निवासी नरेश, देकर व झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर साला नवीन, रिश्तेदार गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी श्रीकांत उर्फ बिटू व गांव मुआना निवासी रामप्रताप ने धमको परेशान किया था और इसी के चलते उसने आत्महत्या की है। विनीत के 10 माह के बेटे के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। शहर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने व धमकी देने का केस दर्ज किया है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading