Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Jind News Today : जींद में प्राइवेट बस के उड़े परखच्चे, सवारियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार

 Jind news Today: Private bus blown up in Jind, bus full of passengers becomes victim of accident

Screenshot_2024_0218_192535 Jind News Today : जींद में प्राइवेट बस के उड़े परखच्चे, सवारियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार
सड़क हादसे के बाद बस के अंदर का मंजर 

हरियाणा न्यूज जींद : रविवार को दोपहर बाद जींद पानीपत मार्ग पर एक प्राइवेट बस अज्ञात परिस्थितियों में सड़क किनारे खड़े सफेदों के पेड़ों को तोड़ते हुए बिजली के पोलों से जा टकराई। इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और बस के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। जहां पर यह हादसा हुआ वहां पर रोड खस्ताहाल बताया जा रहा है और बस बस की भी अधिक स्पीड होने के कारण इतना डरावना हादसा हुआ। 

Screenshot_2024_0218_192427 Jind News Today : जींद में प्राइवेट बस के उड़े परखच्चे, सवारियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार
जींद पानीपत मार्ग पर बिजली के पोल से टकराई बस। 

मिली जानकारी के मुताबिक जींद पानीपत मार्ग पर पानीपत से जींद आ रही है एक प्राइवेट बस दूसरी बस से कंपटीशन में चल रही थी और जब यह बस गांव करसिंधु के पास पहुंची तो ओवरटेक करते समय प्राइवेट बस चालक बस से नियंत्रण को बैठा और बस सड़क किनारे खड़े पेड़ों को तोड़ते हुए बिजली के खंभों से जा टकराया। इस हादसे में बस के पूरी तरह पर कच्चे उड़ गए और बस के अंदर के और बाहर की हालत देखने के बाद कोई यह नहीं कह सकता की इसमें सवाल कोई यात्री जिंदा भी होगा।

Screenshot_2024_0218_192746 Jind News Today : जींद में प्राइवेट बस के उड़े परखच्चे, सवारियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बस।

 वही मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बस से नियंत्रण होने के बाद बस चालक चलती बस से कूद कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत ही राहगीरों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीन मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। 

हादसा होते ही आसपास के गांव के लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना मिलते ही सफीदों पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जींद से पानीपत रोड की चौड़ाई कम है और सड़क भी टूटी हुई है। इस सड़क मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक है और बड़े साधन अक्षत तेज गति से चलते हैं जिसकी वजह से इस सड़क मार्ग पर आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News WhatsApp group

Haryana Breaking News Today 

किसानों ने खेड़ी चोपटा में की आंदोलन की रूपरेखा तैयार, खेड़ी चोपटा से किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

Hisar Accident : हिसार में स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवारों को कुुचला ; महिला व युवक की मौत, रोडवेज विभाग में कार्यरत थी मृतका

आस्ट्रेलिया वर्क वीजा कैसे लगवाएं और वर्क वीजा के नाम पर ठगी से कैसे बचें

किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू ने बनाई रणनीति, क्या सरकार होगी चित

किसान आंदोलन पार्ट टू अपडेट 

आप नेता बोले : इंटरनेट बंद करके व्यापारियों और आम जनता को नुकसान पहुंचा रही सरकार

Share this content:

Exit mobile version