Jind News Today: जींद में पैसों के लेनदेन को लेकर पशु व्यापारी ने किया सुसाइड, जींद कैथल जिले के 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

0 minutes, 10 seconds Read

 Jind News Today: Animal trader commits suicide in Jind over money transaction

Photo_1720175463689 Jind News Today: जींद में पैसों के लेनदेन को लेकर पशु व्यापारी ने किया सुसाइड, जींद कैथल जिले के 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हरियाणा न्यूज जींद : जींद में एक पशु व्यापारी द्वारा जहरीला पदार्थ निकालकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें लिखा गया है कि कौन उसे नाजायज पैसों के लिए तंग कर रहे थे और किस उसे पैसे लेने थे वह पैसे देने में आना-कानी कर रहे थे। यहां तक की सुसाइड नोट में लिखा है कि एक व्यक्ति ने उसकी चार कनाल पांच मरले जमीन भी जबरदस्ती लिख वाली थी और उनसे परेशान होकर वह जहरीला पदार्थ निकालकर सुसाइड कर रहा है। 

जींद के नजदीकी गांव अहिरका के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के मुंह में झाग आए हुए थे इससे लग रहा था कि उसने कोई जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड किया है। इसकी सूचना मिलते ही जींद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिससे मृतक की पहचान जुलानी निवासी राजकुमार के रूप में हुई तो पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।

मृतक के बेटे कुलदीप ने बताया कि उसके पिता राजकुमार खेतीबाड़ी का कार्य के साथ-साथ पशुओं की खरीदने व बेचने का कार्य भी करते थे। उसके पिता अक्सर कहा करते थे कि उन्हें उनके गांव सहित दनौदा, कैथल जिले के गांव बालू‌ सहित कई लोग नाजायज रूप से तंग कर रहे हैं और पैसे देने के बावजूद भी वह लगातार पैसों के लिए उनके ऊपर दबाव बनाए हुए हैं।

 कुलदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि बालू गांव के एक व्यक्ति ने तो उसके पिता से जबरदस्ती चार कनाल पांच मरले जमीन भी अपने नाम लिखवा ली थी। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गांव उचाना निवासी सतबीर, सतबीर की पत्नी सुदेश, महीपाल, जुलानी निवासी बलवान व प्रभु, कैदल जिले के गांव बालू निवासी सतीश पर ना जाए तंग करने और सतीश पर उसकी जमीन अपने नाम लिखवाने का आरोप लगाया है।

वहीं कुलदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि भैंसों के रुपए देने के बाद गांव के बलवान, बलवान की पत्नी, उसकी बेटी, सोनू व मोनू उसकी जमीन पर खेती नहीं करने दे रहे हैं जिसके कारण वह परेशान रहने लगा था। इसके अलावा कुलदीप ने बताया कि उसके पिता को जखौली निवासी अनिल, धमतान निवासी रोहतास, अलेवा निवासी जस्सू और दनौदा निवासी राजू को पशु भेजे थे और उनसे रुपए लेने थे लेकिन वह रुपए नहीं दे रहे । कुलदीप का आरोप है कि उनकी इन्हीं परेशानियों के चलते उसके पिता ने जहरीला पदार्थ निकालकर सुसाइड कर लिया और पूरा लेखा-जोखा अपने सुसाइड नोट में लिखकर चले गए। 

सदर थाना जींद पुलिस में मृतक के बेटे कुलदीप और मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

खास खबर भी पढ़ें :-

हिसार बंद का असर : प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को मिला आप नेता सहित अनेक संगठनों का समर्थन

Narnaund News: किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो किसान जल्द करेंगे बड़ा आंदोलन, अधिकारियों को चेताया

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे अब इन जातियों के लोग, पीएम आवास योजना के लिए कौन कौन होंगे पात्र
Read More News Today‌on Google News ,

Hisar News Today: हिसार एसपी दीपक सहारण ने पुलिस से संबंधित सुनी 15 समस्याएं,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading