Jind News Today: जींद जिले के इन निजी स्कूलों की बसें मिली अनफिट, जांच टीम के पास नेताओं व अधिकारियों के बजने लगे फोन, जाने किन किन स्कूल बसों के कटे चालान / Haryana News Today

Jind News Today: जींद जिले के इन निजी स्कूलों की बसें मिली अनफिट, जांच टीम के पास नेताओं व अधिकारियों के बजने लगे फोन, जाने किन किन स्कूल बसों के कटे चालान

0 minutes, 22 seconds Read

Jind News Today: Private school buses of Jind district found unfit, investigation team started getting calls from leaders and officials, know which school buses got challans

स्कूल बसों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा तो याद आए आका

हरियाणा न्यूज टूडे, जींद की ताजा खबर : महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है। शुक्रवार सुबह से ही जिला परिवहन अधिकारी, शिक्षा विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। इस दौरान कुल 21 बस जांची गई। इनमें से आठ बस फिट नहीं पाई।

जीडी गोयंका स्कूल की एक बस दस साल पहले खरीदी गई, लेकिन अभी तक इसका पंजीकरण ही नहीं करवाया गया है। ऐसे में सुरक्षित वाहन नीति पर अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले पिछले छह महीने में सिर्फ 77 बसों की जांच की गई, इनमें से 26 के चालान किए गए। वहीं हादसे के बाद एक दिन में ही 21 बसों की जांच हुई, जिनमें से आठ स्कूल बस अनफिट मिली और इनको जब्त कर किया गया है। वहीं कार्रवाई शुरू होते ही जांच टीम के पास नेताओं व अधिकारियों के फोन खड़कने लगे।

सुबह से ही निजी स्कूल बसों पर शिकंजा कसने को लेकर एक्टिव दिखा प्रशासनिक अमला

वीरवार को महेंद्रगढ़ जिले के कनीना के पास हुई घटना के बाद प्रशासन की टीम सुबह से ही हरकत में रही। सुबह जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, शिक्षा विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान संयुक्त टीम ने स्कूलों में पहुंच कर वहां मौजूद वाहनों व उनके चालकों की जांच की। अधिकतर स्कूलों के पास चालक व सहायकों का सही रिकार्डही नहीं मिला। इसके बाद बस की जांच करने पर पाया कि कुछ बस तो सड़क पर चलने के किसी भी नियम को पूरा नहीं कर रही हैं। इसके अलाव स्कूल बस में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को भी बैठाया गया था।

एक बस में मिले 61 बच्चे, दो बसें मिली अनफिट

जीडी गोयंका स्कूल में जब प्रशासन की टीम जांच कर रही थी, तभी दो बस बाहर से आई। यह दोनों ही बस जांच अनफिट पाई गई। चालक ने बताया कि बच्चों को वैसाखी के चलते गुरुद्वारा ले जाया गया था। वहीं जब एक से उतरे वाले बच्चों की गणना जांच टीम अधिकारियों की तो इसमें 61 बच्चे सवार मिले। इस पर जांच टीम ने भी हैरानी जताई।

पंजीकरण नंबर तक नहीं

प्रशासन की टीम वाहनों की जांच के लिए दोपहर को अमहेड़ी गांव स्थित जीडी गोयंका स्कूल में पहुंची। यहां मौके पर स्कूल की तीन बस खड़ी थी। इनमें से एक बस पर तो पंजीकरण नंबर भी नहीं लिखा हुआ मिला। जब जांच टीम ने एम-वाहन एप पर अन्य बसों की जानकारी जांची तो पाया कि कोई भी बस सड़क पर चलने के नियम पूरे नहीं कर रही है। एक बस को तो खरीदने के बाद पंजीकरण भी नहीं करवाया गया। जांच के दौरान पाया गया कि एक बस की फिटनेस पिछले साल तीन जून को समाप्त हो चुकी है।

अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी उठ रहे सवाल

शिक्षा स्वास्थ्य सहयोग संगठन के प्रधान अशोक मित्तल के अनुसार स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर कई बार अधिकारियों को शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मित्तल के अनुसार अब अधिकारी मान रहे हैं कि कई स्कूल बस बिना फिटनेस के चल रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इनकी जांच क्यों नहीं की गई। यदि जांच हुई तो कार्रवाई क्या हुई। मित्तल के अनुसार निजी स्कूल, नेता व अधिकारियों के गठजोड़ से नियम तोड़े जा रहे हैं।

जांचें क्या आपके बच्चे को ले जाने वाली बस कर रही है नियम पूरे

बच्चों को ले जाने वाली बस की जांच कोई भी कर सकता है। इसके लिए मोबाइल फोन में एम-परिवहन एप की जरूरत होती है। मोटर वाहन अधिकारी संजीव कौशिक के अनुसार एप पर किसी भी गाड़ी का पंजीकरण नंबर डालने से उसके बारे में सारी जानकारी मिल जाती हैं। इससे पता चल जाता है कि वाहन फिट है या नहीं।

सभी स्कूल बसों की हो जांच

वाहनों की जांच के लिए एडीसी डा. हरिश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में बैठक हुई। एडीसी ने जिला परिवहन अधिकारी, शिक्षा अधिकारी निर्देश दिए कि स्कूलों का निरीक्षण किया जाए। किसी भी प्रकार की कमी पाई जाने पर कार्रवाई करें। जिले के सभी स्कूलों में सुरक्षित वाहन नीति के नियमों का पालन किया जाए। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई करें। लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मोबाइल नंबर 7015529327 पर शिकायत दर्ज करवाएं।

 जुलाना शिक्षा विभाग जुलाना की टीम ने निजी स्कूलों की बसों की जांच की। शुक्रवार को शिक्षा विभाग की टीम कस्बे के एमआरसीआर स्कूल, आरपीएस स्कूल और सोनिया स्कूल में पहुंची। खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि स्कूलों की बसों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम का नेतृत्व कन्या स्कूल के प्राचार्य सत्यवान फौगाट ने किया। टीम ने स्कूलों में पहुंचकर बसों के दस्तावेज, चालकों की ड्रैस, नेम प्लेट, सीसीटीवी आदि की जांच की।

 सत्यवान फौगाट ने बताया कि टीम ने एमआरसीआर स्कूल की 10 बसों की जांच की। टीम को बसों के सभी दस्तावेज ठीक मिले, लेकिन बसों में सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले। टीम ने आरपीएस स्कूल की जांच की, तो प्राचार्य द्वारा बसों के दस्तावेज पेश नहीं किए गए। बसों में कैमरे और जीपीएस भी नहीं लगाए गए थे। इसके बाद टीम ने टीम ने सोनिया इंटरनेशन स्कूल की बसों की जांच की। टीम को सभी दस्तावेज ठीक मिले, लेकिन बसों में लगाए गए कैमरे चालू हालत में नहीं मिले।

चालक व सहायकों के सत्यापन की नहीं व्यवस्था

किसी भी स्कूल बस पर तैनात चालकों व सहायकों के सत्यापन के लिए प्रशासन के पास व्यवस्था ही नहीं है। सूत्रों के अनुसार जिला परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए शिक्षा विभाग कार्यालय को पत्र लिखा गया है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी के अनुसार चालकों का सत्यापन उनके पास नहीं होता। यह स्कूल के पास ही होता है। समय-सयम पर इसकी जांच की जाती है।

इन स्कूल बसों का हुआ चालान

परिवहन अधिकारी ने बताया कि ब्राइट वैन्यू स्कूल बस का 28000 रुपये, जीडी गोयंका स्कूल की एक बस का 31000, दूसरी का 45500 रुपये, अश्वनी बस का 24500 रुपये, न्यू सरस्वती स्कूल बस का 43000 रुपये व महर्षि लोमस स्कूल बस का 27200 रुपये का चालान किया गया है।

इसको लेकर उच्च अधिकारियों ने बैठक की है। जिले के सभी स्कूलों अगले एक सप्ताह तक जिले के सभी की सभी बसों की जांच की जाएगी। जो बस नियम पूरे करेंगी, वह सड़क पर चलेंगी। नियम पूरा नहीं करने वाली बसों को जब्त किया जा रहा है। समय-समय पर बसों की जांच की जाती है। कई बस कोई बस मौके पर नहीं मिलने पर जांच नहीं हो पाती। इसके चलते बस छुट जाती हैं। फिटनेस जांच करवाना स्कूल का काम होता है। उसके लिए समय व स्थान निर्धारित होता है। शुक्रवार को हुई जांच में डीजी गोयंका, ब्राइट वैन्यू, न्यू सरस्वती, महर्षि लोमस स्कूल के अलावा अश्वनी नाम से पंजीकृत बस भी फिटनेस पर खरी नहीं उतरी। इनको जब्त किया गया है। कुल आठ बस जब्त की गई हैं।

गिरीश कुमार, जिला परिवहन अधिकारी।


ये खबरें भी पढ़ें:- 
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
घर बैठे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें ,
BSEH Cancel Exam UPDATE: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की सेकेण्डरी व सीनियर सेकेंडरी की रद्द परीक्षा को लेकर बड़ी खबर ,
Jind News Today: दालमवाला गांव युवक से इटली भेजने के नाम पर ठगे 12 लाख, ईरान में बनाया बंधक ,
Jind Crime News: नौकरी का झांसा देकर जुलाना में महिला के साथ रेप, 2 के खिलाफ मामला दर्ज ,
Jjp को लगा तगड़ा झटका : प्रदेश के बड़े नेता ने जेजेपी को कहा अलविदा, कांग्रेस में शामिल,
Barwala Hisar News : किसान पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल जवाब करने, पुलिस ने किसानों को लिया हिरासत में ,


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading