Jind News Today: Married woman and girl missing from village of Jind district
![]() |
सदर थाना जींद। |
हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के नजदीकी गांव से एक विवाहित अज्ञात परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी के होने की सूचना सदर थाना जींद पुलिस को दी। वहीं दूसरे मामले में एक युवती अपनी सहेली का जन्मदिन मनाने की बात कह कर घर से गई थी और वह वापस घर नहीं पहुंची। दोनों ही मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जींद जिले के नजदीकी गांव बराह निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 जनवरी को उसकी पत्नी दोपहर तक घर पर ही थी और करीब 2 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। वह समझते रहे कि वह आसपास किसी महिला के पास बैठी होगी लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो उन्होंने इसकी काफी तलाश की। उन्होंने तमाम अपनी जान पहचान की जगह वह उसकी पत्नी के मायके में भी उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी।
वहीं दूसरे मामले में जींद जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव से एक युवती 27 जनवरी को अपनी सहेली के जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कह कर घर से गई थी लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने जान पहचान की जगह, रिश्तेदारियों और सहेली के घर पर पता किया तो पता चला कि वह सहेली के घर पर भी नहीं पहुंची। पुलिस ने लापता लड़की के चचेरे भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hansi narnaund road accident news: हांसी नारनौंद रोड़ पर सड़क हादसे में जजपा नेता घायल, दोस्त की मौत
Hisar Accident News: हिसार में टैंकर के टायर के नीचे आने से बाइक सवार की मौत
Gurugram Murder News : प्रेम प्रसंग के चलते युवक की चाकु गोदकर हत्या, दोस्त ने फोन कर घर बुलाया
Hansi News Today : मकान खरीदने को लेकर उमरा गांव में भिड़े दो गुट
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना
Jind accident news: दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जींद में हादसा, अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की मौत
Rohtak Road Accident News: अलग- अलग सड़क हादसों में रोहतक, जींद जिले के 3 की मौत
Gohana News Today : गोहाना में लिफ्ट लेकर कैब लूटी, भागते समय पेड़ से टकराई।
नारनौंद हांसी में अवैध खनन करने वालों पर कसा शिकंजा, जेसीबी सहित वाहन जब्त
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.