Jind News Today: Wife murdered by cutting with an axe, brother-in-law did the killing after husband death
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज टूडे/जींद : जींद के हनुमान नगर में एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार जींद शहर के हनुमान नगर जोकि वार्ड 13 में आता है। वहां पर संदीप नामक युवक ने रात के समय अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सुबह जब परिजनों ने छत पर अपनी बहू को खून से लथपथ हालत में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
वार्ड 13 से पार्षद राजकुमार ने बताया कि हनुमान नगर उसी के वार्ड में आता है और संदीप पुत्र धर्मबीर को वो अच्छे तरीके से जानता है। क्योंकि इस परिवार का मुखिया संदीप ही है। संदीप के भाई अमित का विवाह सुनीता के साथ हुआ था। उन दोनों के तीन बच्चे थे जिनमें से दो लड़कियां व एक बेटा है। करीब दो ढाई साल पहले अमित की मौत हो गई थी और उसके बाद सुनीता का करेपा अमित के भाई संदीप से खुशी खुशी किया गया था। परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था कि सोमवार की सुबह उसे इस हादसे की सूचना मिली।
पार्षद राजकुमार के मुताबिक जैसे ही वो यहां पर पहुंचा तो आसपड़ौस में पूछताछ की तो पता चला कि संदंीप और सुनीता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिससे गुस्से में आकर संदीप ने अपनी पत्नी के सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पार्षद राजकुमार के ब्यान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हरियाणा में बोले अमित शाह : चुनाव के बाद राहुल गांधी को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा,
जींद कैथल मार्ग पर हादसा : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत,
हांसी में रेल की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत,
हिसार में पहले पति ने विवाहिता की चाकू मारकर की हत्या, करीब 15दिन पहले गांव के ही युवक से किया था अंतरजातीय विवाह,
हिसार आने की सोच रहे हो तो सावधान: कहीं अमित शाह की रैली के जाम में ना फंस जाएं, पढ़े पुलिस की एडवाइजरी ,
Hansi News Today: स्कूटी सवारों को कार ने मारी टक्कर, फिर लाठी-डंडों से हमला ,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.