Site icon KPS Haryana News

Jind News : पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र से विवाहिता फिल्मी स्टाइल में लापता; पति व साले को दिल्ली बुलाया, बेटी छोड़ फरार

Jind News : Married woman goes missing in film style from Pillu Kheda Mandi area

 स्टेशन पर लडक़ी को छोड़ विवाहिता दूसरी ट्रेन से फरार

पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र के गांव से एक विवाहिता फिल्मी स्टाइल में लापता हो गई। विवाहिता ने फोन कर अपने पति व साले को पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुलाया और अपनी बेटी को स्टेशन पर छोड़ दूसरी ट्रेन में बैठकर फरार हो गई। पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बिटानी निवासी सोमबीर ने बताया कि वो शादीशुद्दा है और उसकी चार साल की बेटी है। उसका साला उसके पास रहता है। 4 जनवरी को उसकी पत्नी शिवानी अपने मायके पहाडग़ंज नइ दिल्ली के लिए बस में सवार होकर गई थी। 5 जनवरी को उसके साले के फोन पर उसकी पत्नी ने फोन कर उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुलाया। वो अपने साले अभिषेक के साथ तुरंत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

उसके बाद फिर से उसकी पत्नी शिवानी ने उसके साले के पास फोन कर कहा कि वो ट्रेन की तीन नंबर कोच में बेठी है। जब वो वहां पर पहुंचे तो उसकी चार साल की बेटी स्टेशन पर अकेली मिली। जबकि उसकी पत् नी कुरूक्षेत्र की तरफ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर चली गई। जब हमने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। उसके बाद हम मेरी बेटी को अपने साथ लेकर गांव आ गए।

पीडि़त युवक ने बताया कि उसके बाद उन्होंने उसकी पत्नी शिवानी के पिता को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि वो उनके घर पहुंची ही नहीं। उसके बाद उसकी पत्नी ने 6 जनवरी को करीब 2 बजे फोन किया और बताया कि वो अमृतसर में है और इतना कहते ही अपना फोन बंद कर लिया। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने पीडि़त युवक सोमबीर की शिकायत पर उसकी पत्नी शिवानी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Share this content:

Exit mobile version