Jind News in Hindi, In Uchana tehsil, another woman was made to stand in the name of the land
Haryana News Today : जींद जिले के उचाना थाना क्षेत्र के गांव दुर्जनपुर में दूसरी महिला खड़ी करके जमीन के कागजातों फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन अपने नाम करवाने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के आरोप में पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है।
फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव कन्हड़ी निवासी कविता ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी नानी गांव दुर्जनपुर निवासी चंद्रपति के नाम जमीन थी। नानी चंद्रपति की मौत हो गई थी। इसके बाद मेरी मां अनिता देवी के नाम 13 कनाल 1.99 मरले जमीन नियमानुसार आ गई। 29 नवंबर 1997 में मेरी मां अनिता का भी निधन हो गया और उसके बाद दुर्जनपुर की जमीन उनके नाम पर ही चल रही थी। पिछले दिनों उनको पता चला कि मेरे मामा राजेश, राजेश का साला मेवा सिंह व मामी गुरमीत कौर, मौसी गांव नगूरां निवासी सुमित्रा ने जमीन हड़पने का प्लान तैयार किया।
जहां पर तहसील में गांव नगूरां निवासी सुमित्रा को अनिता बताकर तहसीलदार के सामने पेश कर दिया। मेरी मां के नाम के अंगूठे लगा दिए। नंबरदार शमशेर सिंह ने इसकी तस्दीक कर दी। सात अक्टूबर 2020 को उचाना तहसील में रजिस्ट्रड करवा लिया। राजेश के नाम जमीन नाम होते ही इसको अपनी पत्नी गुरमीत कौर के नाम ट्रांसफर कर दी। पुलिस ने गांव दुर्जनपुर निवासी राजेश, गुरमीत कौर, गांव नगूरां निवासी सुमित्रा, गांव बाहमणीवाला निवासी मेवा सिंह, गांव दुर्जनपुर निवासी नंबरदार शमशेर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
Share this content:
Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.