Jind News in Hindi: सफीदों में घर में घुसकर  नतेजधार हथियारों से परिवार पर हमला, पीजीआई में भर्ती घायल के बयान पर छह लोगों पर केस

Jind News in Hindi: Family attacked with sharp weapons after entering the house in Safidon, case filed against six people on the statement of injured admitted in PGI

गांव के बस स्टैंड पर हुई थी कहासुनी, रात को घर में घुसकर किया हमला

Jind News Today : जींद जिले सफीदों क्षेत्र के गांव खेड़ा खेमावती में घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव खेड़ा खेमावती निवासी महासिंह ने सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही सोनू व सावन का 11 नवंबर शाम को गांव के ब्रस अड्डे पर झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में उसके लड़के प्रवीन ने दोनों का बीच बचाव करवाया। उसके बाद उसका लड़का प्रवीन अपने घर आ गया। 12 नवंबर रात एक बजे आरोपित सोनू अपने अन्य साथियों को साथ लेकर उसके घर पर आए।

गली में खड़े होकर उसे आवाज लगाते हुए कहा कि प्रवीन को बुला दो। जिस पर उसने कहा कि सुबह बात करना अब चले जाओ। उसके बाद आरोपितों ने उसके साथ मारपीट शरू कर दी। उसके बाद वे तेजधार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए और तेजधार हथियारों से उस पर व परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला बोल दिया।

हमले में उसके सहित परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। जब उन्होंने बचाओ-बचाओ की आवाजे लगाई तो पड़ोस के लोगों को आता देखकर आरोपित मौके से भाग गए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गए। जहां से उसके बेटे व पत्नी को गंभीरावस्था में पीजीआइ खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने गांव खेड़ा खेमावती निवासी सोनू, बिट्टू, रवि, सोनू का भाई, बिट्टू का मामा के लड़के के खिलाफ हमला करने का केस दर्ज किया है।

 

हांसी जींद रोड़ पर बड़ा हादसा : माजरा प्याऊ के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर

Major accident on Hansi Jind Road : हांसी जींद रोड़ पर बड़ा हादसा; माजरा प्याऊ के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment