Jind News in Hindi : Caught with illegal pistol in Jind
Haryana News Today : जींद शहर के भिवानी रोड़ पर एक युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 315 बोर अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
EASI रामनिवास 813 के बराये गस्त पड़ताल जुराईम नाका भिवानी रोड चौंक जीन्द पर मौजुद था कि मुखबर खास ने मुलाकी होकर मन HC को सुचना दी कि एक नौजवान लङका साहिल उर्फ पव्वा वासी बाल्मिकी बस्ती जीन्द जिसने काले रंग की शर्ट व निले रंग की जींस की पैंट पहनी हुई है जो नजदीक पट्रोल पंप जीन्द-ईक्कस बाईपास रोङ पर अवैध पिस्तौल लिये हुये खङा है अगर फौरी रेड की जावे तो अवैध पिस्तौल सहित मौका पर काबु आ सकता है।
पुलिस ने मुखबरी की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा। फारिक करके मन HC मय हमराही मुलाजमान मय गाङी सरकारी के पट्रोल पंप से करीब 70-80 मीटर पहले एक नवयुवक मुखबर द्वारा बतलाये गए हुलिया अनुसार खङा दिखाई दिया।
जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम तेज-तेज कदमो से ईक्कस की तरफ चलने लगा जिसको मन HC ने साथी मुलाजमान की मदद से काबु करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम साहिल उर्फ पव्वा पुत्र प्रमोद वासी बाल्मिकी बस्ती भिवानी रोङ जीन्द बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली तो साहिल उर्फ पव्वा उक्त की पहनी हुई पैंट की दाहिनी डब से एक पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ जिसको खोलकर चैक किया तो एक रौन्द जिन्दा 315 बोर बरामद हुआ।
Jind News in Hindi : नगूरा में दुकानदार से मारपीट, नारनौद क्षेत्र के व्यक्ति सहित अन्य पर मामला दर्ज
Jind News in Hindi : नगूरा में दुकानदार से मारपीट, नारनौद क्षेत्र के व्यक्ति सहित अन्य पर मामला दर्ज
जींद के नजदीकी गांव से विवाहिता लापता, पति के खिलाफ शिकायत देने गई थी महिला
Married woman missing from village near Jind : जींद के नजदीकी गांव से विवाहिता लापता, पति के खिलाफ शिकायत देने गई थी महिला
Jind Accident: कंडेला गांव के पास हादसा ; कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
Accident near Kandela village : कंडेला गांव के पास हादसा ; कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.