Jind News in Hindi : badhana Villagers troubled by drinking water shortage blocked the road
1 करोड़ खर्च करने के बावजूद भी अभी तक लोगों को नहीं मिला पानी
Haryana News Today : जींद जिले के गांव बधाना के ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत की समस्या को लेकर नगूरां- उचाना मार्ग पर गांव बधाना के बस स्टैंड पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही उचाना विधानसभा भाजपा की संयोजक एवं महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज गोस्वामी ने मौके पर पहुंचकर जलापूर्ति विभाग के जे.ई. रोहित से फोन पर बात कर शाम तक पीने के पानी की समस्या का हल करवाने के निर्देश देकर लगभग एक घंटे से लगे जाम को खुलवा दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी
पानी की मांग कर रहे पुरुषों तथा महिलाओं ने जाम दौरान सरकार एवं जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे पुरुषों तथा महिलाओं ने बताया कि सरकार ने बधाना गांव में सुधारीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए का बजट जारी किया था, लेकिन जलापूर्ति विभाग के उच्चाधिकारियों ने ठेकेदार से मिलीभगत कर बजट को सही ढंग से लगाने की बजाए पूरे बजट में ही घालमेल कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी अभी तक गांव के लोगों को नहरी पानी की एक भी बूंद नसीब नहीं हुई है। यही नहीं जलघर स्थित सबमर्सिबल में घटिया क्वालिटी की मोटर डालने के अलावा गांव के अन्य बोर में भी कम हॉर्स पावर की मोटर डालने के कारण दोनों मोटरें बार-बार जल रही हैं। जिसके कारण गांव के लोगों को नहरी पानी के लिए सभी जरूरी उपकरण जल्द उपलब्ध करवा नहरी पानी देने के अलावा दोनों मोटरों को जल्द बदलवाने की मांग की है।
स्वयं मौके पर पहुंचकर किया जाएगा समस्या का समाधान : एस.डी.ओ.
दोनों बोरों से महीने में केवल मात्र 3 से 4 दिन ही पीने का पानी नसीब होता है। ग्रामीणों ने बताया कि नहरी पानी के लिए जरूरी सामान को ही कर्मचारियों ने अधिकारियों की मिलीभगत के चलते बेच खाया। नहरी पानी के लिए लगाए उपकरण ही जलघर से गायब हैं। ऐसे में गांवों के लोगों को नहरी पानी उपलब्ध होने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण महिलाओं ने जलापूर्ति विभाग के उच्चाधिकारियों से मामले को लेकर जलापूर्ति विभाग के एस.डी.ओ. रणबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जलघर स्थित बोर में आज शाम तक मोटर डलवा दी जाएगी, जबकि गांव के अन्य बोर में फिलहाल उसी मोटर से काम चलाया जाएगा। गांव के जलघर से नहरी पानी को लेकर जरूरी सामान के लिए एस्टीमेट बनाकर पंचकूला स्थित निदेशालय को भेज दिया है। एस्टीमेट के पास होते ही जलघर में उपकरण लगवा नहरी पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इसके लिए गांव में स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.