Jind News in Hindi: मौत के साये में जिंदगी, मकानों की छत से गुजर रही मौत

0 minutes, 12 seconds Read

 Jind News in Hindi: Life in the shadow of death, Death passing through the roof of houses. 

 मकानों के ऊपर से गुजर रही मौत अब तक लील चुकी है 3 लोगों की जिंदगी 

Screenshot_2024_0711_065706 Jind News in Hindi: मौत के साये में जिंदगी, मकानों की छत से गुजर रही मौत
ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तारें।

हरियाणा न्यूज उचाना : जींद जिले के गांव सफा खेड़ी में तारखा-सफा खेड़ी रोड पर मकानों के ऊपर से मौत गुजर रही है। यहां मकानों के ऊपर से जा रही बिजली की हाईटेंशन तारों के चलते दो मौत अब तक हो चुकी है। इसको लेकर कई सालों से ग्रामीण गुहार लगा रहे है लेकिन अब तक तारों को मकानों के ऊपर से नहीं हटाया गया है। हाईटेंशन बिजली की तारों के चलते मकान मालिक दो मंजिला मकान तक नहीं बना पाते है। 

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में मकान में हुक्का पीते समय उस पर अगर बिजली चेक करने वाला टेस्टर लगा ले तो उसमें भी लाल बत्ती आ जाती है। छात्ते लेकर अगर मकान के अंदर से बाहर जाते है तो करंट जैसा झटका महसूस होता है। तारों को मोहल्ले से दूर सिफ्ट किया जाए ताकि किसी तरह का हादसा भविष्य में न हो।

 विकास, कृष्ण, रमेश ने बताया कि मकानों के ऊपर से बिजली की हाटेंशन की ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। यहां पर अब तक तीन मौते भी हो चुकी है। मकान में रहने वालों को इन तारों से इतना डर है कि दूसरी मंजिल तक का मकान यहां पर ग्रामीणों ने नहीं बनाया है। बारिश के दिनों में तो दीवारों तक में कंरट तक आ जाता है। ऐसा नहीं है कि ये तारे मकानों के ऊपर से अब ही गुजर रही है हो बल्कि सालों से बिजली की हाईटेंशन की तारे मकानों के ऊपर से गुजर रही है।

जल्द करवाएंगे समाधान

वाल्मीकि बस्ती में पहुंचे पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह के समक्ष ग्रामीणों ने बिजली की तारों को हटवाने की मांग रखी। इस पर बिजली निगम के संबंधित विभाग के एक्सईएन से बातचीत पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने। बृजेंद्र सिंह ने बताया कि दो बार हाईटेंशन तार को लेकर टेंडर लग चुके है लेकिन टेंडर लेने के लिए कोई नहीं आया। ये नरवाना से लेकर जींद तक लाई है। अधिकारियों ने बताया है कि इसको लेकर बजट मंजूर हो चुका है। इसके लिए जल्दी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हरियाणा आज की ताजा खबरें : –

Breaking News Hisar: हांसी में हीरो एजेंसी के मालिक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने हीरो एजेंसी में घुसकर मेरी जजपा नेता को गोली,

चरखी दादरी में किशोर की हत्या, जेल से बाहर आते ही मर्डर , 

नारनौंद में बोरी में मिला महिला का शव, हत्या कर नहर में फेंकने का शक,

Gannaur News : युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका, हाथ-पैर बंधे मिले, नहीं हुई मृतक की पहचान,

Haryana College UG Admission 2nd Merit List 2024 schedule change : यूजी के शेड्यूल में फिर से बदलाव, दूसरी फाइनल मेरिट लिस्ट जाने कब होगी जारी, ओपन काउंसलिंग का भी शेड्यूल जारी


Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading