Site icon KPS Haryana News

जींद जिले के अलग-अलग गांव से दो विवाहिता लापता, एक साल की बेटी सहित कागजात भी साथ ले गई विवाहिता

Jind News Hindi : Two married women missing from different villages of Jind district, the married woman took her one year old daughter and documents with her
हरियाणा न्यूज जींद: जींद जिले के अलग-अलग गांव से दो विवाहिताएं अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। महिलाओं के परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित पुलिस थाने में की। पुलिस ने लापता महिलाओं के पतियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जींद जिले के गांव दरियावाला निवासी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त की सुबह करीब 8:30 बजे उसकी पत्नी बिना बताए घर से कहीं पर चली गई है। काफी देर तक घर नहीं आई तो उसने गांव में तलाश की परंतु कोई जानकारी नहीं मिली उसके बाद उसने अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान के जगह में पूछताछ की तो वहां से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके 1 साल की बेटी को भी अपने साथ ले गई और उसके सभी जरूरी कागजात भी साथ लेकर गई है। उसने इसकी शिकायत जींद सदर थाना पुलिस पुलिस को दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

वही जींद जिले के ही गांव पोखरी खेड़ी से भी एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। गांव पोकरी खेड़ी निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में नागुरक क्षेत्र की लड़की से हुई थी। 20 अगस्त को दोपहर करीब 11:30 बजे वह घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। उसने अपनी पत्नी के तलाश तमाम रिश्तेदारी में वजन पहचान की जगह पर की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा।

ये खबरें भी पढ़ें : –

हिसार रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया आचार संहिता का उलंघन, कांग्रेस बोली सीएम और डिप्टी स्पीकर पर चुनाव आयोग करे कार्रवाई,

सीएम नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर बोला हमला, नलवा हल्के में रैली में गरजे सीएम,

हिसार विधानसभा चुनावी दंगल में कूदे नेता जी, टिकट मिलने की बाट जोह रहे नेताओं को ललकारा, दम है तो निर्दलीय चुनाव मैदान में आएं, जनता बताएगी औकात,

जुलाना में माइनर में डूबने से युवा किसान की मौत, चार बहनों का इकलौता भाई था मृतक,

Rohtak Murder: सांपला में गोली मारकर युवक का मर्डर, हाथ पांव बांधकर फ्लाईओवर के पास फेंका शव,

रेवाड़ी जिले में विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए 792 पोलिंग बूथ, 72-बावल में 257, 73-कोसली में 276 तथा 74-रेवाड़ी विस में हैं 259 पोलिंग बूथ,

हांसी में बिजली कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध,

नारनौंद हल्का के 100 वर्ष से अधिक आयु के 71 मतदाता करेंगे मतदान, इनमें 56 बुजुर्ग महिला मतदाता,

Share this content:

Exit mobile version