Jind News Hindi Today: Two groups clash over playing DJ in Bhambhewa village.
काल्पनिक फोटो। |
हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के पिल्लूखेड़ा मंडी थाना क्षेत्र के गांव भम्भेवा में जाति विशेष को लेकर डी.जे. पर बजाए जा रहे एक गाने पर एतराज करना एक परिवार के लिए काफी महंगा साबित हुआ है। डीजे पर जाति विशेष को लेकर गाने बजाने से रोकने पर एक परिवार पर हथियारों से हमला करने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
गांव भम्भेवा निवासी जय प्रकाश (50) ने थाना पिल्लूखेड़ा पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वे 2 भाई तथा 2 ही बहने हैं। उसका बड़ा भाई तथा दोनों बहनें शादीशुदा हैं तथा वह फिलहाल अविवाहित है। करीब 35 साल पहले करंट लगने के कारण उसकी बांई बाजू काटनी पड़ी थी और दाहिनी बाजू से भी वह दिव्यांग हो गया था। मध्यरात्रि को उसके पड़ोसी पुनीत के घर पर डी.जे. का प्रोग्राम था। जिसमें डीजे पर जाति विशेष को लेकर गाना बज रहा था।
डीजे पर जाति विशेष के गाने सुनकर सुनकर उसका भतीजा आशीष वहां पर गया तथा गाना बंद करने के लिए कहा। लेकिन कहने के बावजूद भी पड़ोसियों ने गाना बंद नहीं किया तथा आशीष के साथ हाथापाई करने लगे। मामला बढ़ता देखकर उसका भतीजा अपनी जान बचाकर घर वापस आ गया। तभी पीछे-पीछे पुनीत, संजय, रविन्द्र तथा पुनीत का फुफेरा भाई हाथों में जेली, गंडासी आदि लेकर आए तथा आते ही आशीष पर हमला बोल दिया। जब उसके भतीजे ने बचाव में शोर मचाया तो वह तथा आशीष का पिता रणबीर जब शोर सुनकर आंगन में आए तो देखा कि सभी आशीष के साथ मारपीट कर रहे हैं।
जब उसने व रणबीर ने हमलावरों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने एक नहीं सुनी तथा उन दोनों को मारना-पीटना शुरू कर दिया। आरोपित उन्हें पीटते-पीटते बाहर गली में ले गए। जहां मारपीट से वे गली में जा गिरे। इसी दौरान झगड़े का शोर सुनकर पड़ोसी दम्पति वहां पर आए तथा उन तीनों को आरोपितों से बचाकर अपने मकान में ले गए। लेकिन हमलावर उनका पीछा करते हुए पड़ोसी के गेट को धक्का मारकर उसके घर में घुस गए तथा वहां पर भी तीनों के साथ मारपीट की। पड़ोसी ने मुश्किल से हमलावरों को वहां से भगाया। जाते-जाते आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गए हैं।
बाद में डायल 112 को सूचना देने पर एम्बुलैंस मौके पर पहुंची तथा तीनों घायलों को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा राज्य परिवहन में 2024 में अप्रेंटिसशिप के लिए मांगें आवेदन
किसानों ने दिल्ली कूच को लेकर बनाई खास रणनीति : किस गांव का कितना मुआवजा बकाया ? देखें लिस्ट
बिजली चोरी करने वालों पर डीएचबीवीएन का शिकंजा | DHBVN crackdown on those who steal electricity
Jind News Today Hindi: जींद गोहाना रोड़ पर पिस्तौल सहित घूम रहा युवक काबू
Siraa News Today : सिरसा में रोड़ जाम ; चोरी व गुंडागर्दी से तंग ग्रामीणों ने लगाया जाम
Hisar Crime News Today : हिसार में आधी रात चिकन की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, युवक को लगी गोली
अग्निपथ योजना के लिए आवेदन 8 फरवरी से शुरू : जाने किन किन जिलों के युवा कर सकते हैं आवेदन
महम चौबीसी के गांव से विवाहिता जेवरात लेकर फरार
HSSC Group D Result 2024 PDF download
दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बेटे को ले गई साथ, पति गया था काम से बाहर
हैड कांस्टेबल दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
महम थाना पुलिस की गाड़ी तालाब में गिरी : क्रेन की मदद से पुलिस कर्मी निकाले बाहर
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.