Jind News Hindi : Priyanka Gandhi will hold a rally in Julana, Priyanka Gandhi will hold a rally in support of Vinesh Phogat
Haryana News Today: कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार एवं ओलंपियन विनेश फोगाट के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने के लिए जुलाना की अनाज मंडी में एक रैली को संबोधित करेंगी। जुलाना में रैली की तैयारी को लेकर जोरो से तैयारी का कार्य किया जा रहा है। वही जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचने की अपील कर रही हैं।
जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फौगाट ने कहा कि भाजपा की पूंजीपतियों के हकों के लिए बनाई जा रही जनविरोधी नीतियों से तंग आकर प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में आ चुके हैं और आने वाली 8 तारीख को भाजपा की सरकार हरियाणा से जाने वाली है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उनके चुनाव प्रचार करने के लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी बुधवार को जुलाना की अनाज मंडी में एक रैली को संबोधित करेंगी। रैली की तैयारियों को लेकर जोरो से कार्य चल रहा है और प्रियंका गांधी बुधवार दोपहर 12:15 बजे रेल स्थल पर पहुंचकर भाजपा की जन्म विरोधी नीतियों की पोल खोलने का काम करेंगी।
कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों के बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके इसके लिए सरकारी स्कूलों में ऐसा माहौल बन जाएगा की गरीब के बच्चे भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके और गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा लागू किया गया पोर्टल सिस्टम बंद किया जाएगा। भाजपा के पोर्टल सिस्टम से प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है क्योंकि परिवार का एक दो सदस्य तो कागज पूरे करने में ही लगा रहता है और मरते दम तक उनके कागजात पूरे नहीं हो पाते।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पोर्टल सिस्टम से प्रदेश की जनता पर दोहरी मार पड़ रही है एक तरफ तो परिवार के सदस्य ऑनलाइन करवाने के चक्कर में दिनभर काम धंधा छोड़ कर दुकानों पर बैठे रहते हैं और दूसरी तरफ ऑनलाइन करने वाले दुकान संचालक अधिकारियों से मिली भगत करके उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर जरुरतमंद लोगों को केवल अपनी पंचायत में ही साधारण आवेदन देना होगा और उसे उस योजना का लाभ दिया जाएगा।
Share this content: