Jind News Hindi : पिल्लू खेड़ा से भैंस और कटड़ा चोरी

Jind News Hindi : Buffalo and calf stolen from Pillu Khera

Haryana News Today : जींद जिले के गांव पिल्लू-खेड़ा से अज्ञात चोर घर के अंदर से भैंस और कटड़ा चोरी करके मौके से फरार हो गए। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले के गांव पिल्लू-खेड़ा निवासी चंद्र ने बताया कि वह खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन का काम करता है और इसी के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। चंद्र ने बताया कि उसका मकान गांव के बाहर बने रंग बांध के साथ बना हुआ है और 27-28 की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुस गए और उसकी एक भैंस व दूसरी भैंस के काटने को चोरी करके ले गए।

चंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके कारण चोरी हुए कटड़े की मां भी दूध नहीं दे रही है और उसे करीब ₹200000 का नुकसान हो गया है। ब्लू खेड़ा थाना मंडी पुलिस ने चंद्र की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment