Jind News Hindi: young man dancing to DJ at wedding got shot, the marriage procession had come to Jind from Sonipat.
हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के पिल्लूखेड़ी मंडी में एक शादी समारोह में अज्ञात परिस्थितियों में डीजे पर नाच रहे युवक की पेट में गोली लग गई। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया तो तुरंत ही उसे उपचार के लिए रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पिल्लू खेड़ा थाना पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पिल्लू खेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत जिले के गांव घड़वाल निवासी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि वह गांव में चौकीदारी का काम करता है और 12 फरवरी को गांव के ही प्रशन्न की बारात में पिल्लूखेड़ी आया हुआ था। उसके साथ इस बारात में गांव के काफी लोग आए हुए थे जिनमें से गांव का ही विजय पुत्र जोगेंद्र सिंह भी शामिल था जो कि अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर साथ लिए हुए था। शाम करीब 7 बजे जब सब बाराती घुड़चड़ी पर जाने के लिए डीजे के सामने नाच रहे थे तो विजय के फोन पर किसी का फोन आ गया और वह फोन सुनने लग गया इस दौरान नाश्ते समय उसका हाथ विजय के पास मौजूद रिवाल्वर से लग गया, जिससे गोली चल गई और गोली उसके पेट में जा लगी।
बिजेंद्र के मुताबिक इसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए उसका भतीजा दिनेश भी आया हुआ था। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल बिजेंद्र को उसके भतीजे दिनेश ने तुरंत ही गाड़ी का पर बंद कर उसे रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पिल्लू खेड़ा थाना पुलिस ने विजय के खिलाफ आर्म एक्ट सहित धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा के किसानों का बड़ा ऐलान , 16 फरवरी से हरियाणा के किसानों का ऐलान
Jind News Today: उचाना के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.