Jind News Hindi: Fraudulently robbed an elderly person of his gold ring
हरियाणा न्यूज जींद : जींद शहर में दालमवाला अस्पताल के नजदीक बाइक सवार बदमाश द्वारा स्कूटी पर जा रहे बुजुर्ग को बातों में उलझा कर सोने की अंगूठी ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
मूल रूप गांव भम्भेवा निवासी आत्मा राम ने थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वीरवार सुबह करीब 10 बजे वह स्कूटी पर सवार होकर अपने घर सैक्टर-8 की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह दालमवाला अस्पताल के नजदीक पहुंचा तो चौक से लगभग 20 मीटर पहले एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आया तथा इशारा करते हुए उसकी स्कूटी रुकवा ली।
बाइक सवार बदमाश ने उसे बातों में उलझा लिया तभी 2 अन्य व्यक्ति वहां पर आए। तीनों ने उससे बातों में फंसाकर सम्मोहित करते हुए उसके सोने की अंगूठी निकाल ली, जिसका वजन करीब पौने तौला था तभी वहां पर चौथा व्यक्ति बाइक पर आया, जिसके बाद तीनों बदमाश चौथे बाइक सवार के साथ वहां से फरार हो गए। जाते-जाते आरोपी उसकी स्कूटी की चाबी भी ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पहचान और तलाश का काम तेज कर दिया है।
आज के मुख्य समाचार: –
जींद में एक महीने पहले की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ी,
करनाल फायरिंग मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले गिरफ्तार,
नारनौंद एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद ,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.