Site icon KPS Haryana News

Jind News Hindi : जींद हांसी रोड़ पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर

 Jind News Hindi : Two bike riders died in road accident on Jind-Hansi Road.

सड़क पर पड़ा खून व हादसे में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल घटनास्थल पर पड़ा हुआ।

हरियाणा न्यूज टूडे, जींद: मंगलवार की अलसुबह जींद हांसी रोड़ पर बाइक सवार 3 युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। काफी देर बाद जब राहगीरों की नजर इस हादसे में घायलों पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। हादसे में घायल दो युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक जींद के पुराने हांसी रोड़ पर मंगलवार की अलसुबह एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो और अज्ञात वाहन चालक हाथ से कौन जाम देखकर वहां सहित मौके से फरार हो गया। काफी देर बाद राहगीरों की नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जींद के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की गंभीर हालत को देखते हो उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

बीड़ बड़ा वन में हुए हैं इस हादसे में मृतकों की पहचान जींद की बुद्ध बस्ती निवासी 25 वर्षीय चमन पुत्र राजबीर व सचिन पुत्र जयनारायण के रूप में हुई है। जबकि घायल इनका ही दोस्त बताया जा रहा है। यह तीनों मंगलवार की सुबह बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकले थे की हांसी के पुराना रोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक सचिन ट्रक ड्राइवर बता जा रहा है जबकि चमन लाल मजदूरी करता था और उनके तीसरे दोस्त की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा की ताजा खबर 

नारनौंद की खबर 

accident in Hisar 

नारनौंद क्षेत्र में लूटपाट : लूटपाट के मामले में महम चौबीसी के गांव फरमाणा और बेढुआ गांव के दो गिरफ्तार

HAU agriculture Mela latest News 

Pacs fraud case 

हरियाणा में लोकसभा चुनाव कब होंगे 

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कब आएंगे 

Hisar News Today Hansi News : मास्टरजी की धाक, अपनी जगह दूसरे को भेजा बच्चों का पढ़ाने, सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की तो हुआ खुलासा 

हैलो में इंस्पेक्टर बोल रहा हूं.., बेटे को रेप केस से बचाना चाहते तो फौरन खाते में 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर 

Haryana News Today: रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 6.50 लाख की ठगी

Share this content:

Exit mobile version