Jind News Hindi: जींद में फाग खेलने गए युवक का मर्डर: ईंट व तेजधार हथियारों से वार कर हत्या

0 minutes, 19 seconds Read

Jind News Hindi: Murder of youth who went to play phaag in Jind: Killed by attacking with bricks and sharp weapons.

Screenshot_2024_0326_192624 Jind News Hindi: जींद में फाग खेलने गए युवक का मर्डर: ईंट व तेजधार हथियारों से वार कर हत्या
Jind murder case update.

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़, साहिल भनवाला। 

जींद की ताजा खबर : जींद में फाग वाली रात एक युवक की ईंट मारकर और तेज धार हथियारों से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक का शव रोहतक रोड़ स्थित एक कॉलोनी के खाली प्लाट में पड़ा हुआ पाया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मंगलवार की सुबह जींद के रोहतक रोड़ स्थित रघु नगर में एक खाली प्लाट में खून से लथपथ हालत में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान जींद के गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। मृतक के चेहरे व शरीर के अन्य अंगों पर ईटों से वार और तेजडर हथियारों के निशान मिले हैं। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी तो परिजन मौके पर पहुंचे। 

मृतक अजय के परिजनों ने बताया कि अजय अविवाहित था और वो राज मिस्त्री का कार्य करता था। सोमवार को अजय फाग खेलने के लिए घर से गया था और पूरा दिन घर नहीं वापस आया। शाम के समय भी अजय वापस नहीं आया तो उन्होंने उससे संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया और रात भर अजय का कोई अता-पता नहीं लगा। परिजनों ने बताया कि सुबह पुलिस से उन्हें सूचना मिली कि अजय का शव अनाज मंडी के सामने रघु नगर स्थित एक खाली प्लाट में पड़ा हुआ है तो वह मौके पर पहुंचे। 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि अजय ने किसी के साथ मिलकर शराब का सेवन किया होगा और शराब के नशे में किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई होगी। इसी बात को लेकर अनजान व्यक्तियों द्वारा ईटों से हमला कर व तेजडर हथियारों से उसकी हत्या कर उसके शव को खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया। अजय की हत्या के पीछे कितने लोग हैं पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर 

Haryana News Today : जींद में हांसी ब्रांच नहर में डूबे दो युवक,  एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी,

हिसार पुलिस का एक्शन प्लान: जुआ खेलते व सट्टेबाजी करते 10 काबू, करीब 80 हजार रुपए की नगदी बरामद 

Narnaund News ,
Barwala Hisar News ,
हिसार में होली के दिन हादसा, बुझा घर का चिराग, होली के रंग पड़े फीके,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading