Jind News Hindi: जींद में ईंट पत्थर व लाठी डंडों से हमला कर हत्या, कई घायल, आसन गांव में व्यक्ति की हत्या / Haryana News Today

Jind News Hindi: जींद में ईंट पत्थर व लाठी डंडों से हमला कर हत्या, कई घायल, आसन गांव में व्यक्ति की हत्या

0 minutes, 15 seconds Read

Jind News Hindi: Murder by attacking with bricks, stones and sticks in Jind, murdered in Aasan village.

पुरानी रंजिश को लेकर आसन गांव में मर्डर, दूसरे भाई की भी हालत गंभीर 

हरियाणा न्यूज जींद : जींद जिले के गांव आसन में पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडों से हमला व पत्थर मार कर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। झगड़े में मृतक के परिवार के कई सदस्य घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Ashan Jind murder News

एक साल पहले बकरियों के बाड़े की छत गिराने को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा 

पुलिस को दिए.बयान में गांव आसन निवासी लीलाराम पुत्र धीरा ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य करता है और पांच भाई हैं सभी अलग-अलग रहते हैं। उसका बड़ा भाई बलवीर बकरियां रखकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। करीब 01 साल पहले उनके मकान के पड़ोसी रामकुश पुत्र रोशन ने उसके भाई बालवीर की बकरियों के बाड़े की छत को गिरा दिया था। जब बालवीर ने इसकी शिकायत की तो गांव की पंचायत में रामकुश और उसके परिवार ने पंचायत में अपनी गलती मानते हुए समझौता कर लिया था लेकिन रामकुश का परिवार अंदर उसके भाई से रंजिश रखे हुए था और अक्सर शराब पीकर उसके भाई बालवीर वह उसके परिवार को गाली देता रहता था, परंतु उसका भाई इन बातों को अनसुना कर देता था। शुक्रवार 12 जुलाई के शाम को करीब 7:30 बजे रामकुश ने उसके भाई बालवीर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और जब उसके भाई की आवाज सुनकर उसके भाई की पत्नी संतरों, भाई जयनारायण, अमित, नफे सिंह शकुंतला पत्नी नफे सिंह बलबीर को छुड़ाने के लिए आगे बढ़े तो रामकुश के अन्य परिजनों ने छत से ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। ( Jind Murder case in Ashan)

 पहले ही रची जा चुकी थी हत्या की साजिश 

लीलाराम ने आरोप लगाया कि आरोपित रामकुश का परिवार पहले ही उन पर हमले की साजिश रखे हुए था और उन्होंने अपनी छत पर ईंट पत्थर इकट्ठा किए हुए थे। सिर में ईंट लगने से उसके भाई बालवीर का सिर फट गया और राहुल लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जब उन में से उसके भाई को बचाने के लिए कोई भी आगे बढ़ता तो हमलावर उनके ऊपर भी ईंट पत्थरों से हमला कर देते। झगड़े की आवाज सुनकर मौके पर गांव के अन्य लोगों को आता देख सभी हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। झगड़े में बालवीर के अलावा उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी काफी चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने बलबीर और जय नारायण की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जबकि संतरों, अमित, नफे सिंह, शकुंतला का उपचार शुरू कर दिया। रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान उसके बड़े भाई बलबीर की झगड़े में लगी चोटों के कारण मौत हो गई। ( Jind News Hindi) 

पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर एक दर्जन से ज्यादा पर मामला दर्ज आसन गांव में झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लीलाराम के बयान पर रामकुश पुत्र रोशन,  विकी पुत्र रोशन, सुरजभान पुत्र काटवा, मनोज कुमार पुत्र सूरजभान, रामचंद्र पुत्र काटवा, बीरभान पुत्र काटवा, भीरा पुत्र काटवा, बंसी पुत्र ओमप्रकाश, रामदास पुत्र चतरु, बबली पत्नी रोशन, पूजा पुत्री रोशन, बबली पत्नी रामकुश, जोगिंद्र पुत्र सुरजभान, मीरा पत्नी भीरा, निवासी आसन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। ( Jind News Today

Latest News Haryana :-

नारनौंद क्षेत्र की नहर में डूबा युवक, छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ नहर पर गया था नहाने

जवाहर नवोदय विद्यालय में लगी भयंकर आग, रिकॉर्ड व लाखों का सामान जला,

नारनौंद क्षेत्र के गांव में लाखों की नगदी चोरी, खेत से घर आया किसान तो चोर लगा चुके थे घर में सेंध

Hisar News Today: सीएससी सेंटर संचालक ने की आत्महत्या, पत्नी सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज, ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के तार हरियाणा, दिल्ली और यूपी से जुड़े





Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading