Jind News : लिजवाना के अजय की हत्याकांड में खुलासा, गमछे से हाथ बांध डूबो कर की थी जडेजा की हत्या, हत्याकांड के आरोपित पुलिस रिमांड पर

Disclosure in Ajay murder case of Lijwana, Jadeja was killed by drowning him after tying his hands with towel, the accused of murder is on police remand

पुलिस ने दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर छह दिन के रिमांड पर लिया

Jind News: जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव लिजवाना खुर्द निवासी अजय उर्फ जडेजा के हाथ गमछे से बांध कर नहर में डुबो कर हत्या की गई थी। जुलाना थाना पुलिस अजय हत्याकांड के दो और आरोपितों को गिरफतार कर अदालत से छह दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। जुलाना थाना पुलिस ने गांव खरैंटी

के पुल के चार अगस्त को को सुंदर ब्रांच नहर से व्यक्ति का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान गांव लिजवाना खुर्द निवासी विजय उर्फ जडेजा 35 के रूप मे हुई थी। अजय उर्फ जडेजा तीन दिन से गायब था।

बीयर पीते पकड़ा, गमछे से हाथ बांध डुबो कर मारा

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने गांव ढिगाना तथा लिजवाना खुर्द के बीच विजय तथा कुलदीप को गाड़ी में बीयर पीते पकड़ा था। जिसके बाद विजय को रिषीपाल की गाड़ी में बैठा लिया। जिसके बाद उसे गढ़ावाली नहर पुल पर ले जाया गया ओर गमछे से हाथ बांध कर डूबो कर मार डाला। जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि आरोपितों को अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपितों से अन्य आरोपितो के बारे मे पूछताछ की जाएगी ओर तथ्यो को जुटाया जाएगा। है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment