Jind News: Case of vehicles seized by police, 15 lakhs extorted by luring to give them at cheap price
जींद शहर की शिव कालोनी के एक व्यक्ति को पुलिस विभाग द्वारा जब्त की गाड़ियां सस्ते रेट पर दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
शिव कालोनी निवासी रणधीर ने बताया कि अर्बन एस्टेट निवासी सतपाल सिंह का उसके पास काफी दिनों से आना जाना था। सतपाल ने बताया था कि वह हरियाणा पुलिस में एएसआई है और वह गोहाना में कार्यरत है। आरोपित ने इसी दौरान कहा कि पुलिस विभाग द्वारा जब्त किए वाहनों की बोली करनी है और वहां पर सस्ते रेट पर गाड़ियां दिला देगा और विभाग ही उनकी आरसी बनाकर देगा।
उसने कहा कि वह खुद के कागजातों पर वहां पर बोली नहीं लगा सकता और उसके कागजात पर बोली में शामिल हो सकता है। खरीदी गाड़ियों को महंगे रेट पर बेच देंगे और उससे होने वाले मुनाफे को आधा-आधा बांट लेंगे। उसने आरोपित को कागजात दे दिए और कहा कि थोड़े दिनों के लिए 15 लाख रुपये की जरूरत होगी। सात जुलाई को वाहनों की बोली हो जाएगी और उनको बेचकर वापस रुपये लौटा देंगे। उसने बातों में आकर रुपये भी दे दिए। जब उसने सात जुलाई को फोन किया तो उसने उठाया नहीं। बार-बार फोन करने पर उसने धमकी देना शुरू कर दिया और कहा कि दोबारा से उसके पास फोन नहीं करना।
आरोपित ने पहले बताया था कि अर्बन एस्टेट में उसका खुद का मकान हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वह किराये के मकान में रहता था। जब अपने स्तर पर पता किया तो आरोपित का गांव ईस्माइला मिला। जब वह गांव में गया तो वहां पर उसका पिता व भाई मिला और उन्होंने कहा कि वह 15 से 16 साल से गांव में ही नहीं आया है।
Share this content: