Jind News: Bike riding youths snatched gold chain from woman’s neck
Jind News Today : जींद में धुंध के साथ ही शहर में चोरी और छीना- झपटी की वारदात बढ़ने लगी हैं। रविवार रात को बाइक सवार दो युवकों ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी में महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी अंशु ने बताया कि रात को नौ बजे के करीब वह गोहाना रोड से हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अपने घर पहुंची और स्कूटी को रोका तो तभी एक युवक उनकी तरफ आया और उसके गले से झपटा मारकर सोने की चेन व लाकेट को तोड़ लिया और भागने लगा। उससे कुछ दूरी पर ही खड़े दूसरे बाइक सवार ने बाइक स्टार्ट कर ली। दोनों वहां से भाग निकले।
अंशु ने बताया कि चेन करीब दो तोले की थी। इसमें सोने का लाकेट जड़ा था। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवक पुराने बस अड्डे की तरफ से स्कूटी के पीछे आते दिखाई दे रहे हैं। एक युवक कुछ दूरी पर बाइक पर ही खड़ा हो गया जबकि दूसरा युवक महिला से चेन झपटने के लिए मौके की तलाश में खड़ा हो गया। तभी वारदात को अंजाम दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्नेचिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।