Site icon KPS Haryana News

Jind News : घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के दोषी को 20 साल कैद

Jind News: 20 years imprisonment to the accused of raping a minor by entering the house

जींद सिवित लाइन थाना क्षेत्र को एक सालोनी में सवा साल पहले घर में घुसकर नावालिग से दुष्कर्म करने के मामाले में दोषी को 20 साल कैद व 25 हजार रुपये जुर्माना किया है। जुर्माना राशि न भरने की सूरत में दो साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

अदालत में चले अभियोग के अनुसार 25 अप्रैल 2023 को एक महिला ने दी शिकायत में बताया प्पा कि उसकी साढ़े 16 साल की बेटी की अचानक ही रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज गुनकर जब वह दूसरे कमरे में गई तो उनके मकान का पड़ोसी सचिन उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। उसको आता देकर आरोपित धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद लड़को ने बताया कि आरोपित युवक पहले भी उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है और उसकी बात नहीं मनाने पर जान से मारने को धमकी देता था।

पुलिस ने युवक सचिन के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। शनिवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. चंद्रहास की अदालत ने सचिन को दोषों ठहराते हुए 20 साल की कैद व 25 हजार रुपये जुर्माना किया है।

Share this content:

Exit mobile version